ग्राम पंचायत उपचुनाव में राजुरा विधानसभा क्षेत्र में सेना की बढ़त।
◾शिवसेना प्रत्याशियों ने 5 में से 4 सीटों पर जीत हासिल की।
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजुरा विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत के उपचुनाव हुए इसमें शिवसेना ने सास्ती में 2, रामपुर में 1 और हरदोना में 1 प्रत्याशी ऐसे कुल 4 उम्मीदवारो ने जीत हासिल की है। पहली बार वीरूर में किसी स्थान पर रन-ऑफ चुनाव हुआ। जिले में नगर पंचायत और ग्राम पंचायत उपचुनाव में शिवसेना मजबूती के साथ उतरती नजर आई।
चंद्रपुर शिवसेना के जिलाध्यक्ष संदीपभाऊ गिरहे के नेतृत्व में पूरे जिले में भगवा लहर देखने को मिली। विजयी हुए उम्मीदवार है सास्ती से मुरारी बुगारप, पोर्णिमा भटारकर, रामपूर से लता नारायण डखरे, हरदोना से किसन टेकाम का समावेश हैं।
विजयी हुए उमेदवारो को शिवसेना विधानसभा समन्वयक बबन उरकुडे, महिला उपसंघटिका सरिताताई कुळे, तालुका प्रमुख वासुदेव चापले, उपतालुका प्रमुख रमेश झाडे, उपतालुका प्रमुख रमेश पेटकर, माजी संघटक नरसिंग मादर, युवासेना तालुका प्रमुख बंटी मालेकर, सास्ती ग्रा. प. सदस्य कुणाल कोडे, पूर्व तालूका प्रमुख जीवन बुटले, पूर्व सरपंच रमेश कुडे, अतुल खनके, उत्तम गिरी, कोमल फुसाटे, महादेव खंडाळे एवं कार्यकर्ताओं ने बधाईयां दी।


0 Comments