प.पु. डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर के 65वे महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर चंद्रपुर तथा घुग्घुस शहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

 


प.पु. डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर के 65वे महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर चंद्रपुर तथा घुग्घुस शहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

चंद्रपूर ( राज्य रिपोर्टर ) : भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर के 65 वे महापरिनिर्वाण दिवस तथा सत्यशोधक मासिक समाचार पत्र के पांचवे वर्धमान दिवस के अवसर पर चंद्रपुर तथा घुग्घुस शहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया। इस समय सत्यशोधक मासिक समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक राजू.एन. शंभरकर, विदर्भ की धारा दैनिक समाचार पत्र के जिला विशेष प्रतिनिधि तथा जनहित संरक्षण परिषद के संस्थापक सचिव डि. एस. ख़्वाजा,  चंद्रपुर की बुलंद आवाज़ के पत्रकार नौशाद शेख, ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सीमा ठाकुर, सिमा वनकर, रेखा दूधलकर, भारतीय वार्ताहर न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार देवानंद ठाकरे, पंकज शर्मा, प्रियंका शर्मा, फिरदौज़ शेख, लालपेठ कॉलरी नम्बर 1 के नगरसेवक श्यामू कनकम, देवा कुण्टा, गणेश अडलूर, अमर झाड़े, राकेश राधारप, प्रकाश सूर्यवंशी, रायपुरे साहब, नायक साहब, तथा वे.को.ली के कर्मचारी उपस्थित थे।  इन सभी उपस्थित मान्यवरों के हाथों चंद्रपुर शहर के लालपेठ कॉलरी नम्बर 1 में लगभग 200 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात घुग्घुस शहर में घुग्घुस पुलिस स्टेशन में 10 वृक्षो का वृक्षारोपण घुग्घुस पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राहुल गांगुरडे, ए. पी. आय संजय सिंग, वाहतूक पुलिस लोखंडे, चौधरी, अवधेश ठाकुर के हाथों किया गया। घुग्घुस शहर के चिंतामणि महाविद्यालय, प्रियदर्शिनी कन्या विद्यालय, प्रथमेश कॉन्वेंट, जनता कॉलेज, तहसील कार्यालय आदि स्थानों में लगभग 190 वृक्षो का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों दुवारा चंद्रपुर तथा घुग्घुस शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षों का वृक्षारोपण करने की अपील जनता से की गयी।

Post a Comment

0 Comments