दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत मे वेकोली कर्मचारी घायल।
◾सड़क पर बड़े बड़े गहरे गड्ढे और सड़क के किनारों से जंगली झाड़ियां ज्यादा बढ़ने जानलेवा दुर्घटनाओं की आशंका दिखाई दे रही
◾मार्ग के निर्माता और धोपताल ग्राम पंचायत प्रशासन की कुंभकरण की निद्रा अब तक नहीं खुली
राजूरा ( राज्य रिपोर्टर ) : वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के सास्ती भूमिगत खदान में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत कर्मचारी की सोमवार दोपहर 3:00 बजे के करीब धोपताला ग्राम पंचायत के परिसर में स्थित जवेरी पेट्रोल पंप के करीब दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत होने के कारण मोटर साइकल चालक वेकोली कर्मचारी को गंभीर छोटे लगने से इन्हें तुरंत चिकित्सा हेतु चंद्रपुर चिकित्सालय में ले जाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपनी प्रथम पल्ली समाप्ति के बाद खदान से घर की ओर जाते समय यह हादसा हुआ बताया जाता है और यहां देखने को मिला है कि राजूरा से सास्ती, बल्लारशाह, सास्ती से गौरी, पवनी व साखरी की ओर आने जाने वाले मुख्य मार्ग के धोपताला गांव के समीप और सास्ती कॉलोनी के प्रवेश द्वार तक के सड़क पर बड़े बड़े गहरे गड्ढे और सड़क के किनारों से जंगली झाड़ियां ज्यादा बढ़ने से इस मार्ग पर चलने वाले वाहन धारकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।
राजुरा सास्ती मुख्य मार्ग पर हुए गहरे गड्ढों से इस मार्ग पर से यातायत प्रभावित है और यह सड़क से जानलेवा दुर्घटनाओं की आशंका दिखाई दे रही हैं। इस मार्ग पर चलने वाले कोयला कामगार कर्मचारी एवं व्यवसायिक कोयला डिस्पैच के वाहन दिन रात चलने वाले समस्त नागरिक जनता के प्राणों से खिलवाड़ करने वाले संबंधित मार्ग के निर्माता और धोपताल ग्राम पंचायत प्रशासन की कुंभकरण की निद्रा अब तक नहीं खुली है। लगातार हादसे होने के बावजूद भी यहां की प्रशासन अब तक गहरी नींद में सोई हुई है।
सोमवार दोपहर को वेकोली सास्ती भूमिगत खदान में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत कर्मचारी का रोड हादसे में गहरी चोटें आने से अब यहां इस रास्ते की मरम्मत जल्द से जल्द किया जाए और रास्ते के आजू बाजू के झाड़ियों की कटाई तुरंत करवाया जाए ताकि रास्ता स्पष्ट दिख सकें और रास्ते की मरम्मत कर हादसों पर काबू पाया जा सके ऐसी अपील यहां के नागरिक कर रहे हैं। अब यहां जिम्मेदारी वेकोली या संबंधित मार्ग निर्माता या धोपताला ग्राम पंचायत को लेना पड़ेगा ऐसा कहा जा रहा है।










0 Comments