बल्लारपुर जेसीआय ( पेगासिस ) द्वारा आयोजित एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न

 

बल्लारपुर जेसीआय  ( पेगासिस ) द्वारा आयोजित एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न 

 🔸प्रथम बी एस ए टीम, द्वितीय स्थान  बी एस ए के बी टीम

बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : जेसीआय  ( पेगासिस ) बल्लारपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय वॉलीबॉल टुर्नामेंट महात्मा ज्योतिबा फुले  महाविद्यालय, बल्लारपूर के प्रांगण में रविवार को संपन्न हुवा। इस  प्रतियोगिता में   प्रथम स्थान बी एस ए टीम तथा द्वितीय स्थान  बी एस ए के बी टीम ने हासिल किया।

   इस कार्यक्रम में जेसीआय ( पेगासिस ) के अध्यक्ष श्रीनिवास तोटा, जेसी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष देवतळे, बीएसए अध्यक्ष प्रमोद आवते, भाजपा शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंग ,बी एस ए सदस्य संजय झाड़े,बोबडे सर,कायरकर सर, कुलकर्णी सर उपस्थित थे।  पारितोषिक वितरण करते समय  भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष देवतळे इन्होंने अपने  विचार व्यक्त करते हुए कहा की, इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ी बनाकर गाँव का नाम रोशन करना चाहिए। जेसीआय  ( पेगासिस ) बल्लारपूर  का यह उपक्रम बहुत अच्छा रहा। इस प्रकार के उपक्रम करते रहना चाहिए ऐसी आशा व्यक्त की। जेसीआय ( पेगासिस ) समाज सेवा में सुद्रुढ बने। कार्यक्रम का संचालन जेसी सलमान ने किया। जेसी प्रतीक, बीएसए क्लब के राहुल चनेकर,सोनल,नांदेकर,घोडे आदी उपस्थित थे।






Post a Comment

0 Comments