अवैध रेती तस्करी करने वाली हाईव्हा जप्त, तहसीलदार हरीश गाडे की कार्रवाई
◾दो लाख तेहतीस हज़ार तीन सौ रुपए का दंड !
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजस्व विभाग अवैध माध्यमिक खनिज दस्ते द्वारा दि 27 सितंबर को वरूर ( रोड़ ) में की गई कार्रवाई में अवैध रेती परिवहन कर रहे हाईव्हा ट्रक क्रमांक. MH 34 BH 3312 को पकड़ा और अवैध माध्यमिक खनिज वाहन जुर्माना दो लाख तेहतीस हज़ार तीन सौ रुपए का दंड वसूला।
राजुरा तालुका में रेत तस्करो द्वारा राजस्व अधिकारियों को चकमा देकर रेत की तस्करी कर रहे हैं। राजस्व अधिकारी जैसे ही कार्रवाई के लिए जाते ही विभिन्न स्थानों पर रेती तस्करों के खबरी रेत तस्करों को अधिकारियों के बारे में सूचित करते जिससे राजस्व अधिकारीयो को कार्रवाई करने में कठिनाई उत्पन्न होती। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार श्री. हरीश गाडे की टीम ने जाल बिछाकर वरूर रोड पर रेत तस्करों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है।
वरूर के मंडळ अधिकारी एस. एम. साळवे द्वारा ट्रक हाईवा क्र. MH 34 BH 3312 को अवैध रेती तस्करी करते हुए पकडा और कार्रवाई कर जब्त किया। इस समय दस्ते में तहसीलदार हरीश गाडे, मंडळ अधिकारी निरंजन गोरे, एस.साळवे, नायब तहसीलदार अतुल गांगुर्डे, विनोद डोनगावकर, तलाठी व्ही. एस. गेडाम भी मौजुद थे।
अवैध रूप से खानिज चोरी करने वाले वाहन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और राजूरा तालुका में रेती चोरी करनेवाले माफियाओं पर अंकुश लगाया जाए। राजस्व विभाग से यहां की जनता ऐसी मांग कर रही है।









0 Comments