राजुरा तालुका के गौरी गांव में टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन
45 वर्ष से अधिक वाले प्रत्येक नागरिक को को भी टीकाकरण अवश्य ले - सभापति सुनील उरकूड़े।
राजूरा(राज्य रिपोर्टर) : राजूरा तहसील के अंतर्गत आनेवाले गोवरी गांव में स्थित जिला परिषद विद्यालय के प्रांगण में कोवीड टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन सभापति सुनील उरकूड़े के करकमलों द्वारा किया गया। गांव के 45 वर्ष से अधिक वाले प्रत्येक नागरिकों को किसी भी तरह का डर या संकोज मन में ना रखते हुए निर्भय होकर कोविड टीका अवश्य ही लगावाएं सभापति सुनील उरकूड़े ने ऐसा आह्वान किया।
टीकाकरण के लिए नागरिकों को दूर जाना पड़ता था और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन गोवरी गांव में नया टीकाकरण केंद्र शुरू होने से नागरिकों ने राहत महसूस की है। इस नए टीकाकरण केंद्र में टीका लेने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने हेतु सरकार द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों का पालन प्रत्येक व्यक्ति को सही तरीके से करना चाहिए ऐसी निवेदन सभापति सुनील उरकूड़े ने की।
इस संदर्भ में गोवरी सरपंच आशा उरकूड़े, ग्राम पंचायत सदस्य सिद्धार्थ कास्वाटे, कडोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. विपिन ओदेला, अमोल कोसुरूकर, हरिश्चंद्र जुनघरी, बबन उरकूड़े एवं समस्त स्वास्थ सेवक कर्मचारी, आशा वर्कर अन्य गणमान्यों ने उपस्थिति दर्शाई।





0 Comments