राजूरा शहर के 11 दुकानों पर कार्रवाई कर सील किया गया। तहसीलदार हरीश गाड़े द्वारा
🔸सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की।
🔸देश के सामने आने वाले संकट को दूर करने के लिए सहयोग करने का आव्हान किया।
राजूरा (राज्य रिपोर्टर) : कोरोना महामारी के दूसरे लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है इसको देखते हुए सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार की रोक के लिए पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया। परंतु राजुरा शहर के कुछ प्रतिष्ठानों द्वारा सरकार के नियमों का उल्लंघन करते देखा गया इसके उपरांत सरकारी नियमों का उल्लंघन करने पर राजूरा तहसीलदार हरीश गाड़ी ने आज दिनांक 11 मई को 11 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्यवाही कि और प्रतिष्ठानों को सील किया गया।
कर्फ्यू के दौरान राजस्व विभाग की एक टीम ने शहर का दौरा किया। यह देखा गया कि शहर की कुछ दुकानें नियमों का उल्लंघन कर रही है, राजस्व विभाग की टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई कर दुकानों को सील कर दिया गया। इसमें तनवीर साड़ी सेंटर, संसार पापड़ केंद्र, विहीन कलेक्शन, झाड़े इलेक्ट्रिकल्स, नवाज मोबाइल शॉपी, वांढरे इलेक्ट्रिकल्स, श्री कृष्णा स्टील सेंटर, विवो आस्था मोबाइल, सर्वेश जनरल एंड गिफ्ट सेंटर, गौतम जनरल स्टोर, ठाकरे मोबाइल इन दुकानों को सील कर दिया गया।
तहसीलदार हरीश गाड़ी द्वारा सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नियम बनाए हैं, जिसका पालन सभी को करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी से देश के सामने आने वाले संकट को दूर करने के लिए सहयोग करने का आव्हान किया। चूंकि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी को जिम्मेदारी से कार्य करने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा दिए गए नियमों का पालन करते हुए व्यापारियों को सहयोग करना चाहिए। तहसीलदार हरीश गाडे के मार्गदर्शन में उप तहसीलदार अमित बंसोड़, डोंगांवकर, राजस्व विभाग के कर्मचारी सुभाष साल्वे, घोडसे, गोरे, चीडे, श्रीरामवार, देशमुख, अत्रे और पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई।




0 Comments