WCL के कर्मचारी दो दिन की गैर हाजरी होने वाले को RTPCR की जांच प्रमाणपत्र लाना होगा अन्यथा हाजरी दर्ज नहीं होगा।
जिल्हा कलेक्टर द्वारा दी गई आदेश
राजुरा (राज्य रिपोर्टर) : शहर तथा जिले में दिन प्रति दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके कारण प्रशासन द्वारा 1 मे तक लॉक डाउन की घोषणा की गई थी। चंद्रपुर जिल्हा कलेक्टर द्वारा दी गई आदेश निर्देशो के अनुसार तहसीलदार राजुरा द्वारा सूचना बल्लारपुर क्षेत्र के वेकोली के प्रबंधन को सूचित किया गया है की सरकार ने कोरोना वायरस covid 19 प्रावधानों के अनुसार अधिसूचना जारी की गई है कि राजूरा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली सास्ती व गोवरी गांवों में कोरोना पॉजिटिव के रुग्ण बड़ी संख्या में बढ़ रहे है। यह बताया जाता है कि वेकोली के कर्मचारी नागरिकों का शहर के बाहर आने जाने का दौरा हो रहा है इसलिए यहां ऐसे कर्मचारियों को कोराेना पर RTPCR परीक्षण से गुजरना होगा अधिनत वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र के कर्मचारी जैसकी, दो दिन से अधिक छुट्टी पर रहने वाले को कोरोना RTPCR परीक्षण से गुजरना होगा। राजूरा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाली सास्ती व गोवरी गांवों के जब तक अपने अधीनत कर्मचारियों को RTPCR परीक्षण और वैद्यकीय चिकित्साक अधिकारी,कढोली द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होता तबतक कर्मचारी को अगले दिन की हाजरी दर्ज नहीं होगा। ऐसी जानकारी वैकोली के प्रबंधन को तहसीलदार राजुरा तथा अध्यक्ष तालुका आपत्ति व्यवस्थापन प्राधिकरण, राजुरा ने दी है।
यह नियम वेकोली प्रबंधन ने कर्मचारियों पर कड़ी लागू करने से यहां वेकोली के कर्मचारियों में हलचल मचा है । अब वेकोली कर्मचारियों को गैर हाजरी रहना बड़ा महंगा पड़नेवाला है। जैसाकी दो दिन गैर हाजर रहने पर तीसरे दिन काम पर हाजर दर्ज करने के लिए RTPCR प्रमाण पत्र लाना होगा।
यह कामगारो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है कि पिछले साल के लॉक डाउन पर कोई भी कामगार कर्मचारी को 5 दिन की छुट्टी लेने पर वहा छटवा दिन का covid टेस्टिंग जांच प्रमाण पत्र लाना तय था। लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल मात्र दो दिन की छुट्टी का प्रमाण पत्र लाना है। यहां देखने को मिलता है की एक दिन का रेस्ट पकड़कर और एक दिन की छुट्टी लेने पर भी वह ऐसे कामगार को आरटीपीसीआर फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा।




0 Comments