नोंकदार हत्यार से मारकर किसान कि हत्या

 


नोंकदार हत्यार से मारकर किसान कि हत्या 

◾खुद के खेत में गला और छाती में नोकीली हत्यार से मारकर हत्या 

चंद्रपूर (राज्य रिपोर्टर) : चंद्रपुर जिल्हा के कोरपना तालुका (नांदगाव फाटा)नांदगाव सुर्या गांव के रहीवासी किसान शंकर कोपरे (40)की खुद के खेत मे गला और छाती में नोकीली हत्यार से मारकर हत्या कर दी.

  घटना कि जानकारी जब खेत में मृतक कि पत्नी और बेटा पहुंचने के बाद मिली मृतक को लहुलुहान  अवस्था में देखने के बाद पुरा परीवार सदमे से रो पडा गढ़चादूर पोलिस उपविभागीय अधिकारी सुशीलकुमार नायक के मार्गदर्शन में पोलिस निरीक्षक गोपाल भारती ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Post a Comment

0 Comments