आम आदमी पार्टी द्वारा डीजल ओर पैट्रोल के सतत बड़ते दामो के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया


आम आदमी पार्टी द्वारा डीजल ओर पैट्रोल के सतत बड़ते दामो के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया 

 बल्लारपूर,(राज्य रिपोर्टर) :आम आदमी  पार्टी बल्लारपुर शहर द्वारा आज बल्लारपुर शहर संयोजक बलराम केशकर जी के नेतृत्व मे डीजल ओर पैट्रोल के सतत बड़ते दामो के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया !
ओर तहसीलदार जी के माध्यम से केंद्रसरकार से यह अपील की गई की डीज़ल ओर पैट्रोल से ही महंगाई की दरे निर्धारित होती है!
ओर कच्चे दामो के रेट कम रहने के बावजूद आज लॉकडाऊन के परिस्थिती मे जनता का शोषण कर रही है!
इस का आम आदमी पार्टी ने पूरे देश मे बहिष्कार किया है!
ओर आज बल्लारपुर शहर कार्यकर्ता द्वारा शहर के मुख्य चौक नगरपरिषद के सामने जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए! 
ओर इस महंगाई का पुरजोर विरोध दर्शाया इस वक्त पार्टी पधाधिकारियो मे चन्द्रपुर जिल्हा संघठण मंत्रि परमजीत सिंग झगडे ,जिल्हा विधि एड. किशोर पुसलवार ,बल्लारपुर शहर सचिव आसिफ हुसेंन शेख, संघठण मंत्रि नंदकिशोर सिन्हा ,यूथ संयोजक सय्यद अफजल अली , शोशल मिडिया हेड अभय यादव , भगत सिंग आझाद ,svs अशोक नायडू,अजय कसारे,अजहर अली,कमलेश देवईकर,प्रनील पुड्के,विवेक पिंपडे,इत्यादी कार्यकर्ते उपस्थित रहे!

Post a Comment

0 Comments