कंत्राटी, अस्थायी कामगारों के वेतन में कटौती न करें

कंत्राटी, अस्थायी कामगारों के वेतन में कटौती न करें
मुख्यमंत्री एवं कामगार विभाग का आस्थापनों को आवाहन
          मुंबई दि 21 : हम सभी ने मिलकर कोरोना के  संकट का सामना करना है। इस बीमारी का संक्रमण पूर्णत: रोकने के लिए सार्वजनिक  जगहों  पर  लोगों ने अधिक संख्या में नहीं आने, उन्हें घर में रहने का आवाहन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया है। इन दिनों में कामगार एवं कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान न हो,  इसके लिए  मुख्यमंत्री के  आवाहन  को सभी कारखानदार और व्यावसायिकों को सकारात्मक प्रतिसाद  देने का  आवाहन  कामगार विभाग ने किया है। 
          इस संदर्भ में कामगार आयुक्त डॉ. महेंद्र कल्याणकर ने राज्य के सभी कामगार उपायुक्त, सहायक आयुक्त, कामगार अधिकारी को उनके अंतर्गत माथाडीं समेत सभी निजी एवं  सार्वजनिक आस्थापनों को किसी भी अस्थायी (तात्पुरत्या) तथा  कंत्राटी कर्मचारी को नौकरी से न निकाले, उनके वेतन में कटौती न करें, यह सूचना दी गई है।  
         डॉ. कल्याणकर ने दिये हुए पत्र में कहा कि सभी आस्थापनों ने, कंपनियों ने इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में सरकार को सहयोग करना चाहिए एवं अगर किसी कर्मचारी ने इस अवधि में अवकाश (रजा) लिया हो, उनके वेतन में कटौती न करें, यह आवाहन भी किया गया है। अगर किसी जगह पर कोरोना का प्रकोप हुआ हो, वह स्थान बंद करना पड़ेगा, ऐसे में वहाँ के कामगार एवं कर्मचारी काम पर है, यहीं समझना चाहिए। इस स्थिति में किसी को काम से कम किया या फिर उस व्यक्ति और उसके परिवार पर ही आर्थिक परिणाम नहीं होगा, बल्कि कुल परिस्थिति को देखते हुए इस संक्रमित बीमारी के खिलाफ की लड़ाई में उनका मनोधैर्य कम हो सकता है और इसका व्यवस्था पर भी प्रतिकूल परिणाम हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments