चंद्रपुर शहर मनपा आयुक्त पर गंभीर आरोप सत्ताधारी उम्मीदवार को छोड़कर अन्य पक्षो के उम्मीदवार के साथ पक्षपात !
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चंद्रपुर शहर महानगर पालिका सार्वजनिक चुनाव 2026 में 66 सीटों के लिए अनेक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन अर्ज किया गया। उम्मीदवारों द्वारा प्रचार प्रसार करने के लिए होर्डिंग बोर्ड अपने अपने प्रभाग में लगाए गए हैं कुछ उम्मीदवारों ने जो बैनर छाप कर लगाते हैं उनको काम दिया है और कुछ उम्मीदवारों ने खुद मनपा कार्यालय से अनुमति ली है। सभी उम्मीदवारों ने नियम के अनुसार बैनर लगाने की अनुमति लेकर ही बैनर लगाया है। सभी उम्मीदवारों के बैनर सार्वजनिक स्थान, इलेक्ट्रिक पोल और लोगों के घरों पर लगाए गए हैं।
परंतु कल दिनांक 6 जनवरी 2026 से मनपा की फिरते पथक टीम द्वारा कहा जा रहा है कि जो भी बैनर इलेक्ट्रिक पोल पर लगाए गए हैं उन्हें वहां से हटा दिया जाए। मनपा प्रशासन इस तरह से सत्ताधारी उम्मीदवारों के बैनर को ना हटाते हुए केवल विरोधी पक्ष के उम्मीदवारों के बैनर को हटाने का काम कर रही है। ऐसा आरोप पत्रकार परिषद में हिमायूं अली, शिल्पा कांबळे , सुनीता अंकुश खोडे़ व राजेशम दुर्गय्या फुल्लोरी ने मनपा के आयुक्त पर आरोप लगाया है ? पत्रकार परिषद में कहा कि आयुक्त साहब से निवेदन है कि वह एक बड़े अधिकारी है वह किसी के दबाव में काम न करते हुए अपने पद की गरिमा को बनाए रखें। चंद्रपुर शहर की जनता को उनसे काफी उम्मीद है कि वह एक अच्छे अधिकारी है वह चंद्रपुर की समस्याओं पर ध्यान देकर जनहित में कार्य करेंगे ।






0 Comments