चंद्रपुर महानगर पालिका चुनाव में अपक्ष उम्मीदवार पराग विजय दिंन्डेवार को भारी जनसमर्थन

 



चंद्रपुर महानगर पालिका चुनाव में अपक्ष उम्मीदवार पराग विजय दिंन्डेवार को भारी जनसमर्थन

 राज्य रिपोर्टर न्यूज : चंद्रपुर महानगर पालिका चुनाव में  हिंदुस्तान लालपेठ कॉलरी, प्रभाग क्रमांक 16 ( सर्वसाधारण गट ‘क’ ) से चुनाव लड़ रहे उच्च शिक्षित एवं सामाजिक कार्यकर्ता पराग विजय दिंन्डेवार को मतदाताओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है चुनावी मैदान में जहां अनेक उम्मीदवार बैनर, पोस्टर, रैलियों और शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से अपनी ताकत दिखाने में जुटे हैं तो वहीं पराग विजय दिंन्डेवार ने एक अलग और सादगीपूर्ण रास्ता अपनाया है।

एक ऐसा उम्मीदवार बिना किसी बैनर-बाजी, रैली, मोर्चा या सभा का आयोजन किए सीधे घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद साध रहे हैं वे प्रभाग के मतदाताओं से अपने बहुमूल्य मत एयर कंडीशन (A.C.) चिन्ह को देकर समर्थन करने की अपील कर रहे हैं उनकी यह सरल, शांत और जनसंवाद पर आधारित चुनावी रणनीति मतदाताओं को खासा प्रभावित कर रही है. 

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पराग दिंन्डेवार लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं और प्रभाग की मूलभूत समस्याओं को भली-भांति समझते हैं इसी कारण स्थानीय मतदार उनके प्रति भरोसा जता रहे है मतदाताओं का बढ़ता समर्थन यह संकेत दे रहा है कि प्रभाग क्रमांक 16 में उनकी पकड़ दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है. 

चुनावी शोर-शराबे से दूर रहकर जनसेवा और संवाद को प्राथमिकता देने की उनकी कार्यशैली ने इस चुनाव को रोचक बना दिया है।




Post a Comment

0 Comments