AIMIM ने चंद्रपुर में खोला जीत का खाता
◾चंद्रपुर एकोरी प्रभाग में कांग्रेस–एनसीपी का वर्षों पुराना गढ़ टूटा
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने चंद्रपुर महानगर पालिका चुनाव में अपना खाता खोलते हुए बड़ी सफलता हासिल की है . रिपब्लिकन पक्ष व AIMIM के उम्मीदवार अझहरुद्दीन शफीउद्दीन शेख ने एकोरी प्रभाग क्रमांक 10-डी (सर्वसाधारण गट) से विजय प्राप्त कर महानगर पालिका में AIMIM की पहली एंट्री कराई है.
कई वर्षों से कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गढ़ माने जाने वाले एकोरी प्रभाग में AIMIM की इस जीत को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है मतगणना में अझहरुद्दीन शफीउद्दीन शेख को कुल 2981 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद सोईल मोहम्मद ईस्माईल को 2742 मत मिले और उन्हें दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा ,वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के पूर्व पार्षद दीपक जयस्वाल को 1822 मत प्राप्त हुए.
AIMIM और कांग्रेस के बीच हुए इस कड़े मुकाबले में अझहरुद्दीन शफीउद्दीन शेख ने 239 मतों की बढ़त के साथ जीत दर्ज की. विजय के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित पार्षद अझहरुद्दीन शफीउद्दीन शेख ने कहा कि यह जीत किसी एक समुदाय की नहीं बल्कि पूरे प्रभाग की जनता द्वारा दिए गए विश्वास और मेहनत का परिणाम है उन्होंने आश्वासन दिया कि वे केवल अपने प्रभाग तक सीमित न रहते हुए चंद्रपुर महानगर पालिका की सभी योजनाओं को पूरे शहर की जनता तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे और आने वाले चुनावों में और अधिक सीटों पर विजय हासिल कर पूरे शहर की सेवा के लिए मजबूती से काम करेगा.






0 Comments