पत्रकार दिन निमित्त 20 जनवरी को महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर का कार्यक्रम आयोजन

 



पत्रकार दिन निमित्त 20 जनवरी को महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर का कार्यक्रम आयोजन

◾महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर का भव्य कला गौरव पुरस्कार वितरण एवं सत्कार समारोह का आयोजन

बल्लारपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर द्वारा कला गौरव पुरस्कार वितरण महोत्सव एवं सत्कार समारोह का भव्य आयोजन आगामी 20 जनवरी 2026 मंगलवार को शाम 5:30 बजे स्थानीय श्री संत तुकाराम सभागृह बल्लारपुर में किया गया है। 

इस कार्यक्रम में कला, साहित्य, सामाजिक, शैक्षणिक, पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मान्यवरों को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता नगराध्यक्ष डॉ.अलका वाढई, कार्यक्रम के उद्घाटक पुलिस निरीक्षक बिपिन इंगले, कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि  बल्लारपुर पेपर मील के महाप्रबंधक प्रवीण शंकर, बल्लारपुर नगर परिषद मुख्याधिकारी विशाल वाघ, नगर परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र आर्य, वनपरिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र घोरुडे, भूमिपुत्र ब्रिगेड की अध्यक्ष डॉ. अभिलाषा गावतूरे तथा महाराष्ट्र पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अजय रासेकर की विशेष उपस्थिति रहेगी।

 महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर द्वारा आयोजित इस समारोह का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान कर उन्हें प्रेरित करना है। कार्यक्रम के दौरान सम्मान पत्र,स्मृतिचिह्न एवं शॉल प्रदान कर अतिथियों का सत्कार किया जाएगा। इस अवसर पर महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर के अध्यक्ष रमेश निषाद ने जिले व शहर के सभी पत्रकार बंधुओं से इस गरिमामय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आग्रह किया है। 




Post a Comment

0 Comments