आज 19 जनवरी को आदिवासी महिलाओं का एक बडा भव्य सम्मेलन
◾यवतमाल नगरपालिका नवनिर्वाचित नगराध्यक्षा एडवोकेट प्रियदर्शनी अशोक उइके का सत्कार आयोजित
चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : आज सोमवार दिनांक 19 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे आदिवासी महिलाओं का एक बडा भव्य सम्मेलन और हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जननायक बिरसा मुंडा चौक, जिलाधिकारी कार्यालय चंद्रपुर के सामने आदिवासी महिलाओं का भव्य सम्मेलन व हल्दी कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में यवतमाल नगरपालिका नवनिर्वाचित नगराध्यक्षा एडवोकेट प्रियदर्शनी अशोक उइके का सामाजिक सम्मान किया जायेगा। इसके साथ ही चंद्रपुर शहर महानगरपालिका के नवनिर्वाचित आदिवासी नगरसेवक व नगरसेवीकां का सत्कार व सम्मान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि चंद्रपुर की मशहूर सोशल वर्कर डॉ. अभिलाषा गावतुरे, डॉ. शारदा बरमे, डॉ, ममता आदेवार व मेडिकल आफिसर उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेंगे।
यह कार्यक्रम आदिजन चेतना जागर महिला मंडल व जनसेवक पालक मंत्री डॉ. अशोक उइके फॅन्स क्लब की ओर से आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई है। इस समय उपस्थित एडवोकेट अशोक तुमराम, वारलू मेश्राम, पुरुषोत्तम सोयम, अशोक उइके, वामन गणवीर, गोकुल मेश्राम, पूर्णिमा टोडकर, वैशाली मेश्राम, अश्विनी मेश्राम वगैरह शामिल हुए।






0 Comments