चंद्रपुर क्षेत्र में तबादलों को लेकर विवाद, प्रबंधन पर पक्षपात के आरोप !

 



चंद्रपुर क्षेत्र में तबादलों को लेकर विवाद, प्रबंधन पर पक्षपात के आरोप ! 

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चंद्रपुर क्षेत्र में हाल ही में पदभार संभाले  क्षेत्रीय महाप्रबंधक से कर्मचारियों एवं कामगार संगठनों को सकारात्मक बदलाव की अपेक्षाएं थीं परंतु पदभार संभालते ही  उनकी कार्यशैली को लेकर क्षेत्र में विवाद की स्थिति बनती नजर आ रही है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कार्यरत कुछ अधिकारी वर्ग के बीच आपसी तालमेल की कमी का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है आरोप है कि इस आपसी खींचतान के चलते कर्मचारियों पर तबादलों के माध्यम से पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की जा रही है बिना किसी ठोस और स्पष्ट आधार के कुछ कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं, जबकि दूसरी ओर अनियमितताओं में कथित रूप से शामिल पाए गए कुछ कर्मचारियों को संरक्षण दिए जाने के आरोप भी सामने आ रहे हैं. 

यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि पर्याप्त तथ्यों के अभाव में मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को कथित रूप से गुमराह कर कर्मचारियों के तबादलों की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई, कर्मचारियों एवं संगठनों का कहना है कि क्षेत्र में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं पर ध्यान देने और ठोस कार्रवाई करने के बजाय उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है जिससे प्रबंधन की छवि को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है. 

क्षेत्र में अनियमितताओं से जुड़े कई मामले सामने आने के बावजूद उन पर प्रभावी कार्रवाई न होने को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कर्मचारियों का कहना है कि समय रहते निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं की गई तो इसका असर औद्योगिक वातावरण पर पड़ सकता है. 

इस संदर्भ में प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए क्षेत्रीय महाप्रबंधक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नही हो पाया परंतु प्रबंधन की ओर से प्रतिक्रिया मिलने पर उसे भी प्रकाशित किया जाएगा.




Post a Comment

0 Comments