लालपेठ ओपन कास्ट खदान वसूली प्रकरण में नया खुलासा - प्रबंधन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

 



लालपेठ ओपन कास्ट खदान वसूली प्रकरण में नया खुलासा - प्रबंधन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल 


चंद्रपूर,( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : चंद्रपुर क्षेत्र के लालपेठ ओपन कास्ट खदान में कोयला परिवहन करने वाले ट्रक चालकों से कथित रूप से वसूली किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है राज्य रिपोर्टर न्यूज़ द्वारा इस संबंध में लगातार प्रकाशित खबरों के बावजूद अब तक प्रबंधन की ओर से संबंधित किसी भी कर्मचारी पर कार्रवाई न किए जाने से प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न निर्माण हो रहे हैं. 

इसी बीच मामले में एक और नई जानकारी सामने आई है सूत्रों के अनुसार लालपेठ ओपन कास्ट खदान में कार्यरत एक ही संगठन से जुड़े तीन कर्मचारियों द्वारा ट्रक चालकों से कथित रूप से धन वसूली की जा रही थी ,आरोप यह भी है कि इनमें से एक कर्मचारी संगठन के बड़े पद पर होने के कारण प्रबंधन द्वारा पूरे प्रकरण को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 में विशिष्ट कामगार संगठन से जुड़े इन तीन कर्मचारियों पर आरोप है कि वे खदान परिसर में ट्रकों के निर्बाध प्रवेश और निकासी के बदले चालकों से नियमित रूप से राशि वसूलते थे. सूत्रों का कहना है कि इस कथित वसूली में एक सेवानिवृत्त कर्मचारी, एक सुरक्षा रक्षक तथा एक ट्रिप मैन के शामिल होने की चर्चा है. 

राज्य रिपोर्टर न्यूज़ को मिले फोटो में कथित तौर पर तीन कर्मचारी कोयला परिवहन करने वाले ट्रक चालक से रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं हालांकि यह फोटो किस अवधि का है और ली गई राशि किस उद्देश्य से थी, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. 

सूत्रों का यह भी कहना है कि यदि वेकोली प्रबंधन द्वारा शीघ्र ही इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो इस प्रकरण की शिकायत अन्य संबंधित विभागों में किए जाने की संभावना है. 

इस मामले में प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए लालपेठ उपक्षेत्र के उपक्षेत्री प्रबंधक से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किये, ऐसे में प्रबंधन की चुप्पी कई सवाल निर्माण कर रही है.




Post a Comment

0 Comments