समारोहों में व्यस्त निदेशक व वरिष्ठ अधिकारी – जांच ठंडे बस्ते में ?

 


समारोहों में व्यस्त निदेशक व वरिष्ठ अधिकारी – जांच ठंडे बस्ते में ?  

 चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के चंद्रपुर क्षेत्र मे हाल ही में एक गंभीर मामला सामने आया, इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों की उदासीनता को लेकर कड़ी नाराज़गी देखी जा रही है आरोप है कि निदेशकगण, वरिष्ठ अधिकारी और विभाग प्रमुख लगातार उद्घाटन, समापन समारोहों एवं अन्य औपचारिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं जबकि कामगारों की ओर अनदेखी की जा रही है. 

हाल ही में चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अस्पताल में एक अत्यंत गंभीर घटना सामने आई थी, जिसमें एक्सपायरी दवाइयों और अन्य चिकित्सा सामग्रियों को एक महिला डॉक्टर, टेक्नीशियन और कुछ अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में जलाता हुवा पाया गया.  जब यह मामला महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल और चंद्रपुर महानगर पालिका तक पहुंचा तब संबंधित विभागों ने क्षेत्रीय अस्पताल को नोटिस जारी कर कार्यवाही के संकेत दिए.

इन सबके बावजूद वेकोली प्रबंधन की ओर से अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है इतना ही नहीं तो अब तक मामले में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला तक नहीं किया गया, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. 

इसी बीच 8 दिसंबर को वेकोली के निदेशक (मानव संसाधन) चंद्रपुर क्षेत्र में आयोजित Inter Area Lawn Tennis Tournament के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे उनके साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि तथा वेकोली मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, विभाग प्रमुख भी उपस्थित थे, उम्मीद जताई जा रही थी कि इतना गंभीर प्रकरण सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे, लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे अपने-अपने निर्धारित स्थान पर रवाना हो गए और किसी प्रकार का निरीक्षण नहीं किया. 

अस्पताल में हुई लापरवाही और उसके बाद प्रबंधन की उदासीनता को देखते हुए कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है उनका कहना है कि जब तक इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होती प्रबंधन की नीयत पर सवाल उठते रहेंगे.

इस संदर्भ में प्रबंधन की प्रतिक्रिया जानने के लिए वेकोली के निदेशक मानव संसाधन से संपर्क करने पर उन्होंने फ़ोन डिस्कनेक्ट कर दिए.




Post a Comment

0 Comments