क्षेत्रीय अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई के संकेत, प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने के आरोप

 



क्षेत्रीय अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई के संकेत, प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने के आरोप 


चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अस्पताल में एक्सपायरी दवाइयों एवं चिकित्सीय सामग्री को जलाए जाने का मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है यह मामला उजागर होने के बावजूद अस्पताल प्रशासन, क्षेत्रीय प्रबंधन तथा वेकोली मुख्यालय द्वारा मामले में शामिल डॉक्टर एवं कर्मचारियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से कर्मचारियों और स्थानीय संगठनों में तीव्र नाराज़गी देखी जा रही है. 

बता दें कि संजीवनी पर्यावरण सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजेश बेले द्वारा की गई शिकायत के आधार पर चंद्रपुर महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल परिसर का स्थल निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में एक्सपायरी दवाइयों को जलाए जाने की पुष्टि हुई, जिसे गंभीर पर्यावरणीय उल्लंघन माना गया. 


इसके पश्चात चंद्रपुर महानगरपालिका की ओर से अस्पताल प्रबंधन को 48 घंटों के भीतर स्पष्टीकरण देने का अल्टीमेटम जारी किया गया ,9 दिसंबर 2025 को प्राप्त स्पष्टीकरण को मनपा की बायोमेडिकल वेस्ट शिकायत निवारण समिति ने असंतोषजनक बताते हुए समिति ने अपने निर्णय में स्पष्ट किया कि यह मामला महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकार क्षेत्र में आता है इसी आधार पर उपायुक्त एवं बायोवेस्ट शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष चंद्रपुर महानगरपालिका की ओर से महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल को पत्र भेजकर वेकोली चंद्रपुर क्षेत्रीय अस्पताल के विरुद्ध नियमानुसार उचित कार्रवाई करने तथा की गई कार्रवाई का विवरण स्वास्थ्य विभाग, मनपा चंद्रपुर को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. 

पर्यावरण नियमों के उल्लंघन और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े इस गंभीर मामले में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा की जाने वाली संभावित कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. 

इस मामले पर प्रबंधन की प्रतिक्रिया जानने के लिए वेकोली मुख्यालय के मुख्य चिकित्सा सेवाएं से संपर्क करने पर संबंधित अधिकारी ने कॉल रिसीव नहीं किया.




Post a Comment

0 Comments