रात के अंधेरे में कोयले की हेराफेरी ?

 






रात के अंधेरे में कोयले की हेराफेरी ?

◾वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में बड़ा घोटाला उजागर होने की आशंका

 चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के लालपेठ उपक्षेत्र अंतर्गत आने वाले नांदगांव खदान में कोयले की कमी को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर कोयले की हेराफेरी का मामला सामने आया है सूत्रों के अनुसार यह पूरा खेल लालपेठ ओपन कास्ट खदान से चलाया गया जहाँ से करीब 60 ट्रक कोयला कथित रूप से चोरी कर नांदगांव खदान में भेजे जाने का आरोप है. 

चौंकाने वाली बात यह है कि यह सम्पूर्ण काम उपक्षेत्रीय प्रबंधक की मौजूदगी में अंजाम देने का बताया जा रहा है सूत्रों का कहना है कि हेराफेरी के समय परिसर के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे जिससे पूरे घटनाक्रम का कोई वीडियो साक्ष्य न मिल सके. 

कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने कठिन परिश्रम कर कोयले का उत्पादन किया है ओर अधिकारी वर्ग अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट सुधारने और लक्ष्यों की पूर्ति दिखाने के लिए मनमाने ढंग से इधर-उधर कर रहे हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला सामने आने के बाद भी यदि विजिलेंस विभाग ने तत्काल जांच शुरू नहीं की, तो इस पूरे प्रकरण की शिकायत सीबीआई में करने की तैयारी हो रही है. अब देखना यह होगा कि नवनियुक्त क्षेत्रीय महाप्रबंधक और विजिलेंस विभाग इस मामले में क्या कदम उठाते हैं. 

इस मामले में कुछ और खुलासे हमारे अगले खबर में प्रकाशित किया जाएगा.




Post a Comment

0 Comments