वेकोली के वरिष्ठ अधिकारी एवं उनके प्रियजनों की ताडोबा सफारी, वणी क्षेत्र के अधिकारी पर उठ रहे सवाल

 



वेकोली के वरिष्ठ अधिकारी एवं उनके प्रियजनों की ताडोबा सफारी,  वणी क्षेत्र के अधिकारी पर उठ रहे सवाल

◾विजिलेंस सप्ताह के बीच वणी क्षेत्र के अधिकारी की भूमिका पर चर्चा तेज

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : विगत माह वेकोली मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी अपने प्रियजनों के साथ चंद्रपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व में सफारी का आनंद लेने पहुंचे थे . विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी खातिरदारी की जिम्मेदारी वणी क्षेत्र के एक अधिकारी को सौंपी गई थी।

बताया जा रहा है कि उच्च स्तरीय अधिकारियों की मेहमाननवाज़ी करना और उनके प्रवास के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखना सामान्य तौर पर प्रेम और सद्भावना के नाते किया जा सकता है लेकिन इस मामले में सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि यह दौरा निजी बताया जा रहा है और बिना सक्षम अधिकारी के लिखित आदेश के किसी अधिकारी का ऑन ड्यूटी रहते हुए इस तरह की व्यवस्थाओं में लगना नियमों के विपरीत माना जा रहा है।

 इस संबंध में प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए वणी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि “मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, जानकारी लेता हूँ।”

गौरतलब है कि इस समय कोल इंडिया एवं वेकोली में विजिलेंस सप्ताह मनाया जा रहा है ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों की निजी यात्रा के दौरान एक अधिकारी द्वारा की गई कथित ‘खातिरदारी’ की चर्चा ने विजिलेंस विभाग पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।  अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विजिलेंस विभाग इस मामले की जांच कितनी गंभीरता और निष्पक्षता से करता है।

इस यात्रा से संबंधित अन्य रोचक जानकारी हमारे अगले खबर में प्रकाशित किया जाएगा , तब तक राज्य रिपोर्टर न्यूज़ के साथ बने रहे।




Post a Comment

0 Comments