गणपति विसर्जन घाट पर देवी-देवताओं की मूर्तियाँ और फोटो को विधि-विधान से विसर्जन

 



गणपति विसर्जन घाट पर देवी-देवताओं की मूर्तियाँ और फोटो को विधि-विधान से विसर्जन

◾विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड बल्लारपुर की अनुकरणीय सेवा पहल


बल्लारपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : शहर के गणपति विसर्जन घाट के वर्धा नदी के किनारे विसर्जन के लिए रखी गई देवी-देवताओं की मूर्तियाँ और फोटो, जिन्हें बाद में बल्लारपुर नगर परिषद द्वारा कचरे में फेंक दिया गया था, इस अपमानजनक घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड बल्लारपुर की टीम तुरंत सक्रिय हो गई।

यह सेवा कार्य बजरंग दल जिला मंत्री सत्यनारायण खेंगर और प्रखंड संयोजक शुभम निषाद के मार्गदर्शन में किया गया। उनके नेतृत्व में सह संयोजक गोलू पावर, सह मंत्री राजकुमार निषाद, उदय वर्मा, अमित घोंगाडे, गौरव कुकडकर, मोरेश्वर शिवरकर, तुषार इसनकर, साहिल शेंडे और अरविंद निषाद सहित पूरी टीम ने मिलकर यह सराहनीय कार्य संपन्न किया।

टीम ने सेवा सप्ताह के अंतर्गत सभी मूर्तियों और फोटो को सम्मानपूर्वक एकत्रित किया और नाव की सहायता से पुनः नदी के बीच भाग में विधि-विधान से विसर्जन किया। यह कार्य पूर्ण श्रद्धा, भक्ति और समर्पण भाव से किया गया।

इस अवसर पर टीम ने समाज से अपील की कि वे अपने देवी-देवताओं की मूर्तियाँ या फोटो कहीं भी न रखें या फेंकें, बल्कि श्रद्धा और सम्मानपूर्वक उनका विसर्जन करें। बजरंग दल प्रखंड बल्लारपुर की यह पहल समाज में धार्मिक आस्था, सेवा भावना और संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करती है।




Post a Comment

0 Comments