चंद्रपुर क्षेत्र में एम्बुलेंस के दुरुपयोग का आरोप

 






चंद्रपुर क्षेत्र में एम्बुलेंस के दुरुपयोग का आरोप 

◾क्षेत्रीय चिकित्सालय से मुख्यालय तक ‘डाग’ लाने-ले जाने के लिए हो रहा एम्बुलेंस का उपयोग

 चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में फिर एक बार एम्बुलेंस के दुरुपयोग का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय चिकित्सालय से क्षेत्रीय मुख्यालय तक ‘डाग’ ( कार्यालयीन दस्तावेज़ आदि ) लाने-ले जाने के कार्य के लिए एम्बुलेंस का नियमित उपयोग किया जा रहा है. 

प्राप्त अनुसार के अनुसार उक्त कार्य के लिए न तो कोई अलग वाहन उपलब्ध है और न ही कोई निर्धारित कर्मचारी नियुक्त किया गया है ऐसे में एम्बुलेंस जो आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए आरक्षित रहती है उसका उपयोग कार्यालयीन कामकाज के लिए किया जा रहा है. 

इस प्रकरण में यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि वेकोली द्वारा क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी को कार्यालयीन कार्यों के लिए वाहन उपलब्ध कराई गई है परंतु उसका सही उपयोग नहीं हो रहा है संबंधित अधिकारी इस वाहन को निजी या गैर-कार्यालयीन कार्यों में उपयोग कर रहे हैं.  

इस संदर्भ मे कर्मचारियों का कहना है कि एम्बुलेंस का उपयोग केवल मरीजों की आपात चिकित्सा सहायता के लिए किया जाना चाहिए, यदि प्रशासनिक कार्यों के लिए वाहन की आवश्यकता है, तो अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. 

इस संदर्ब में प्रबंधन की प्रतिक्रिया के लिए क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया.




Post a Comment

0 Comments