डॉक्टर की अनुपस्थिति में ड्रेसर ने लगाए टांके, एक माह बाद भी जांच नही
◾क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी की भूमिका पर उठे सवाल
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सालय में डॉक्टर की अनुपस्थिति में ड्रेसर द्वारा मरीज को टांके लगाने का मामला उजागर होने के एक महीने बाद भी अब तक जांच शुरू न होने से वेकोली के स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उपस्थित हो रहे है।
इस मामले में क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी की मूक सम्मति होने के आरोप लग रहे हैं, जिससे अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की चर्चा तेज हो गई है।
बता दें कि एक माह पूर्व चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सालय में मरीज को डॉक्टर की गैरहाजिरी में ड्रेसर द्वारा टांके लगाए गए थे, यह घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच की बात कही थी, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई जांच कार्रवाई नहीं की गई है।
सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है वहीं, कामगारों के हितों की बात करने वाले संगठन की चुप्पी ने भी कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।
आज वेकोली के सभी क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारियों की बैठक प्रभारी मुख्य चिकित्सा सेवाएं के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है माना जा रहा है कि इस बैठक में चंद्रपुर क्षेत्रीय चिकित्सालय में हुए इस गंभीर मामले पर चर्चा हो सकती है।
जिससे अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या प्रभारी मुख्य चिकित्सा सेवाएं इस मामले में कोई ठोस कदम उठाएंगे या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह दबकर रह जाएगा।







0 Comments