क्षेत्रीय चिकित्सालय में डॉक्टर की मनमानी से मरीजों की सेहत पर संकट

 




क्षेत्रीय चिकित्सालय में डॉक्टर की मनमानी से मरीजों की सेहत पर संकट

◾मामला उजागर होने के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं , कामगारों में बढ़ा असंतोष

 चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सालय में डॉक्टर की मनमानी का मामला सामने आया है जिससे अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किए जाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर की गैरमौजूदगी में ड्रेसर द्वारा मरीज को टांके लगाए गए, जिससे अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उपस्थित हो गए हैं। 

सूत्रों के अनुसार, यह मामला उजागर होने के बावजूद अब तक संबंधित डॉक्टर पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है इससे कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है। साथ ही इस मामले में क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी की मूक सहमति होने का आरोप लगाया जा रहा है। 

कामगारों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय प्रबंधन पूरे मामले को दबाने में जुटा हुआ है, वहीं वेकोली मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है इस संदर्भ में कामगारों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए गए डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो और अस्पताल में मरीजों को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मिल सके। 

इस प्रकरण में विशेष बात यह है कि इतना गंभीर मामला उजागर होने के बावजूद कामगारों के हित में अब तक कोई संगठन प्रत्यक्ष रूप से आगे आकर जांच की मांग नही की , जिससे संगठन के प्रति भी कामगारों ने नाराजगी व्यक्त की है।




Post a Comment

0 Comments