हाजरी लगाने के बाद कार्यस्थल से नादरद कर्मचारी अब रैयतवारी प्रबंधन के रडार पर
◾रैयतवारी उपक्षेत्रीय प्रबंधन ने दिए कार्यवाही के संकेत तो अन्य विभागों की मूक सहमति पर उठे रहे सवाल
◾क्षेत्रीय प्रबंधन एवं विजिलेंस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही करने से अन्य कर्मियों में रोष
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के रैयतवारी उपक्षेत्रीय प्रबंधन ने उन कर्मचारियों पर सख्त रुख अपनाने की तैयारी शुरू कर दी है जो हाजरी लगाने के बाद कार्यालयीन समय मे कार्यस्थल से अनुपस्थित रहते हैं , रैयतवारी उपक्षेत्रीय प्रबंधन ने संकेत दिए हैं कि अब ऐसे कर्मियों पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी . उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय द्वारा इस आशय का पत्र जारी होने से कुछ प्रमाण में पूरा समय कार्यस्थल में उपस्थित रहने वाले कर्मियों में खुशी की लहर है तो वही यह कार्यवाही केवल कर्मचारियों तक सीमित न होकर संगठन के पदाधिकारियों पर भी होनी चाहिए ऐसी मांग की जा रही है.
बता दें कि पिछले कुछ समय से चंद्रपूर क्षेत्र के भटाड़ी , दुर्गापुर एवं रैयतवारी उपक्षेत्र अंतर्गत कार्यरत कुछ कर्मचारी और कुछ यूनियन के पदाधिकारी ड्यूटी पर हाजरी लगाकर नाम मात्र कार्यस्थल में उपस्थिति दर्ज कर चले जाते हैं तो वही कुछ कर्मचारी और संगठन के पदाधिकारी बिना ड्यूटी पे आये ही हाजरी लगाव कर पूरे माह का वेतन प्राप्त करते हैं ऐसा आरोप लगाया जा रहा है.
हाजरी में हो रही इस अनियमितता को राज्य रिपोर्टर न्यूज़ द्वारा बार-बार उजागर किए जाने के बाद भी अब तक क्षेत्रीय प्रबंधन और विजिलेंस विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने से नियमित रूप से कार्य करने वाले कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ रही है.
सूत्रों के अनुसार यह मामला उजागर होने के बाद रैयतवारी उपक्षेत्रीय प्रबंधन इस मामले में गंभीर होकर आने वाले दिनों में हाजरी लगाने वाले कर्मियों की कार्यस्थल पर उपस्थिति को सख्ती से लागू करने की योजना बनाई जा रही है . यदि कोई कर्मचारी हाजरी लगाने के बाद अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ प्राशनिक कार्यवाही की जाएगी .
बताया जा रहा है कि चंद्रपूर क्षेत्र के अन्य विभाग और कार्यालय इस प्रथा पर मौन हैं उनकी यह “मूक सहमति” प्रबंधन की छवि को प्रभावित कर रही है यदि समय रहते ही इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो प्रबंधन की कार्यक्षमता और आम कर्मचारियों का भरोसा दोनों प्रभावित होंगे.
जिससे अब इस मामले में पारदर्शी जांच कर दोषियों पर त्वरित और निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की जा रही है .
हाजरी में हो रही इस अनियमितता को लेकर राज्य रिपोर्टर न्यूज़ की एक ओर खबर जल्द प्रकाशित होंगी.







0 Comments