बल्लारपूर शहर में वोट चोरी के खिलाफ शहर तथा तालुका कांग्रेस कमेटी का स्वाक्षरी अभियान
बल्लारपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : लोकसभा चुनाव तथा उसके बाद महाराष्ट्र सहीत कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग ने भाजपा सरकार के साथ मिलकर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर विपक्षी पार्टीयों के प्रत्याशियों को हराने का षडयंत्र किया।
इस षडयंत्र को कांग्रेस नेता तथा लोकसभा में विरोधी पक्ष नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से देश के सामने उजागर किया।
राहुल गांधी के प्रयासों को समर्थन देते हुये महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी तथा तालुका कांग्रेस कमेटी द्वार दि. 14 अगस्त 2025 को सुबह 11:00 बजे शहर के नगर परिषद चौक पर स्वाक्षरी अभियान लेकर निदर्शन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव घनश्याम मूलचंदानी, प्रदेश प्रतिनिधी डॉ. रजनी ताई हजारे, शहर अध्यक्ष देवेंद्र आर्य, तालुकाध्यक्ष गोविंदा उपरे, पूर्व नगराध्यक्ष डॉ. मधुकर बावणे, छायाताई मडावी, सुनंदा आत्राम,भास्कर माकोड़े,पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. सुनिल कुल्दीवार, सुरेश गलानी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अफ़साना सैय्यद, मेघा भाले, प्रा.अनिल वाग्दरकर, प्राणेश अमराज, इस्माईल ढाकवाला नरेश मूंदडा, सत्यशिला साळवे, पवन मेश्राम आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।स्वाक्षरी अभियान के दौरान पार्टी के प्रमुख नेताओं ने मार्गदर्शन किया। पश्चात चुनाव आयोग के निषेधार्थ घोषणाबाजी करते हुये तहसील कार्यालय तक पैदल मार्च निकला गया। तहसील कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार रेणुका कोकाटे के मार्फत राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
कार्यक्रम के सफलतार्थ अनिल खरतड, नाना बुंदेल, कासिम शेख ,एड. सैय्यद, प्रितम पाटिल, मेहमूद पठान, रेखा रामटेके ,नरेश आनंद, मंगेश बावणे, बाबु भाई, सुरेश बोप्पनवार, लखपती घुगलोत ,वर्षा दानव, सुनिता वाघमारे, खुशाल कोरडे, अंकू बाई भूक्या ,विठाबाई बावणे, विनोद आत्राम, शिवबचन, करण कामटे, फारुख खान रोहीतचूटे ,अक्षय मानूसमारे लियाकत अली, कार्तिक जिवतोडे, प्रदीप झाडे विनायक वाढई , धर्मा महाकाली, चंदू वाढई, रक्षित कृष्णापल्ली, रोनित गलगट, प्रफुल्ल बोप्पणवार, बाबुराव परसुटकर अनील गेडाम, सुरेश चहारे, अरुण पेंदोर, सुनिल कोहळे, मंगेश ढोके, पंकज राठोड ने उपस्थिती दर्शाई.
0 Comments