कार्यक्रम वेकोली का, महिला मंडल ने लिया श्रेय !

 




कार्यक्रम वेकोली का, महिला मंडल ने लिया श्रेय !

◾महिला मंडल को खुश करने के लिए महाप्रबंधक ने दिलवाया श्रेय ? 

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली नागपुर के झंकार महिला मंडल के मार्गदर्शन में चंद्रपुर क्षेत्र के मयूरी महिला मंडल द्वारा हाल ही में तिरवंजा गांव की जरूरतमंद महिलाओं को साईकिल और सिलाई मशीन वितरित की गई, मयूरी महिला मंडल द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है परंतु यह कार्यक्रम वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक की प्रमुख उपस्थिति में सीएसआर के अंतर्गत आयोजित किये जाने की विश्वसनीय जानकारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र की ओर से क्षेत्रीय महाप्रबंधक हर्षद दातार एवं दातार मैडम की प्रमुख उपस्थिति में तथा दुर्गापुर व भटाड़ी उपक्षेत्र के प्रबंधक एवं क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक की उपस्थिति में 6 जुलाई को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत कुल 105 लाभार्थियों को वितरित किया गया। जिसमे चेकतीरवंजा (कवठी) गांव में 30 साइकिलें गांव की स्कूली छात्राओं को वितरित की गईं, 25 महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। साथ ही दुर्गापुर गांव के 50 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं।

इस कार्यक्रम के पश्चात आडीटेरियम मे ही मयुरी महिला मंडल द्वारा अपना बॅनर लागवाकर फ़ोटो खिंचवाते हुवे यह कार्यक्रम हायजैक करणे की चर्चा दबी आवाज में चल रही है। इतना ही नही तो चंद्रपूर क्षेत्र में कार्यरत एक महाप्रबंधक दर्जे के अधिकारी ने महिला मंडल को खुश करने के लिए ‘जरूरतमंद को साइकिल वितरीत, मयूरी महिला मंडल का उपक्रम’ इस शिर्षक की खबर भी प्रकाशित करवाई ऐसी चर्चा है।

इस संदर्भ में नाम न छापने की शर्त पर एक नेता ने बताया कि , वेकोली द्वारा सामाजिक दायित्क के तहत सामाजिक उपक्रम के लिए निधि देता है लेकिन कुछ अधिकारी अपने पद का दुरूपयोग कर इस निधि से किसी ‘व्यक्तिगत’ को खुश करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे अधिकारी के रवैय्ये पर कामगार क्षेत्र में नाराजगी होने की चर्चा है।

क्या अब क्षेत्रीय महाप्रबंधक इस कार्यक्रम के आयोजन की जांच करवाएंगे ऐसा सवाल उपस्थित किया जा रहा है।




Post a Comment

0 Comments