अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा रक्तदान एवं मुफ्त रक्त जांच शिविर आयोजित!



अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा  रक्तदान एवं मुफ्त रक्त जांच शिविर आयोजित!


बल्लारपूर ( राज्य रिपोर्टर ) :  नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन शाखा बल्हारशाह  के द्वारा आज दिनाँक 10/03/23 को बल्हारशाह स्टेशन के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रक्तदान एवं मुफ्त रक्त जांच शिविर आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक श्री. तुषारकांत पांडे जी उपस्थित होकर सभा को संबोधित किए और यूनियन के सामाजिक कार्य रक्तदान के लिए बधाई दिये एवम प्रोत्साहित किये। इस कार्यक्रम में NRMU के मंडल सचिव, कॉमरेड S.K. Jha, NRMU के महिला अध्यक्ष कॉमरेड ममता राव तथा मध्य रेल नागपुर मंडल के अधिकारियों में Sr. DCM, Sr. DOM, Sr. DPO, Sr. DEE (Gen), Sr. DEE (TRO), Sr. DEN आदि उपस्थित हुए   इस कार्यक्रम में 51 रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए। सभी महिला कर्मचारियों को सम्मानित किए । रक्तदान शिबिर जीवन ज्योति ब्लड बैंक नागपुर के सहयोग से हुआ। इस शिबिर में समुपदेशन और जांच केंद्र ग्रामीण रुग्णालय बल्लारपुर के सहयोग से 47 लोगों का मुफ्त में रक्त जांच हुआ। इस कार्यक्रम में सभी रेलवे कर्मचारी एवं उनका परिवार बल्हारशाह नगरवासी बढ़ चढ़ कर भाग लिए और सफल बनाए। इस कार्यक्रम को NRMU बल्हारशाह शाखा के सभी सदस्यों ने भाग लेकर सफल बनाए।



Post a Comment

0 Comments