स्थानिक अपराध शाखा की कार्रवाई (एलसीबी) 20,48,400/- रूपए का मुद्देमाल जप्त, दो आरोपी फरार
अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया
चंद्रपूर( राज्य रिपोर्टर) : आज मंगळवार चंद्रपूर जिल्हा के स्थानिक गुनाह शाखा को गुप्त जानकारी के बाद. स्थानिक गुनाह शाखा निरीक्षक बालासाहेब खाडे के मार्गदर्शन मे गढ़चांदुर रेलवे फाटक के समीप राजुरा के ओर जाने वाले मार्ग पर सना पेट्रोल पंप के पास गुप्त जानकारी मुताबिक पत्ते पर पहुंच कर ट्रक क्रमांक. MH 29 BE 2289 ट्रक 12 चक्का दिखाई दिया.ट्रक के आसपास देखने पर वहां पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला.
पुलिस द्वारा उस ट्रक की जांच करने पर ट्रक के पीछे झाले में तिरपाल से झांककर सील बंद दारू के पेटियां शराब पाई गई. पकड़ी गई शराब 1) चार सीलबंद पेटियां जिसमें राकेट संतरा देशी शराब 180 ML क़ीमत 38,400/- रू 2) 31 पेटियां राकेट संतरा देशी शराब प्रति 90 ML 31,10,000/- रुपये कुल शराब का पेटीयां 35, शराब की कीमत 3,48,400/- रूपये.3) एक अशोक लीलैंड 12 चक्का MH 29 BE 2289 17,00,000/- रूपए टोटल पकड़े गए माल की कीमत 20, 48,400/- रूपए आंकी गई है. 12 चक्का वाहन MH 29 BE 2289 के वाहन चालक मालक के ऊपर महाराष्ट्र दारु कायदा के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है . यह कार्रवाई स्थानिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक बालासाहेब खाडे के मार्गदर्शन में संजय आतुलवार,नितिन रायपुरे, संजय वडई, गोपाल अतुलकर, कुन्दन सिंह ने की है. दो आरोपी फरार गढ़चांदूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज आगे की जांच गढ़चांदूर पुलिस कर रही है.
0 Comments