लालपेठ ओपनकास्ट खान में खान प्रबंधक के आदेश की उड़ रहीं धज्जिया !

 



लालपेठ ओपनकास्ट खान में खान प्रबंधक के आदेश की उड़ रहीं धज्जिया !

 चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हिन्दुस्तान लालपेठ ओपनकास्ट माइन में खान प्रबंधन द्वारा जारी आदेशों की खुलेआम अवहेलना का मामला सामने आया है हाल ही में खान प्रबंधन के नाम से जारी एक प्रतिबंधात्मक फरमान (बैनर) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें खान परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र  घोषित करते हुए किसी भी प्रकार के फोटो या वीडियो लेने पर सख्त मनाही की गई थी. 

वायरल बैनर में स्पष्ट उल्लेख था कि खान परिसर में फोटो या वीडियो लेते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ अनुशासनात्मक एवं पुलिस कार्रवाई की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी , यह आदेश खान प्रबंधक के नाम से जारी किया गया था. 

इस आदेश के कुछ ही दिनों बाद आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने खान प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं वायरल वीडियो में लालपेठ ओपनकास्ट खदान में कार्यरत एक कर्मचारी का जन्मदिन कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा खान परिसर के भीतर मनाते हुए देखा जा रहा है इस दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है. 

हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी आधिकारिक पुष्टि राज्य रिपोर्टर न्यूज़ नहीं करता, लेकिन यह वीडियो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप्स में तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो सामने आने के बाद कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय यह बन गया है कि जब खान प्रबंधक द्वारा खान परिसर में किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो लेने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है तो फिर अधिकारियों की मौजूदगी में वीडियो कैसे बनाया गया?

श्रमिक संगठनों ने इस मामले को लेकर प्रबंधन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है क्षेत्र में कार्यरत एक श्रमिक संगठन के पदाधिकारी ने राज्य रिपोर्टर न्यूज़ से बातचीत में कहा कि अधिकारियों के चहेते कर्मचारियों को नियमों में छूट दी जाती है जबकि यदि कोई अन्य कर्मचारी खदान में हो रही अनियमितताओं के सबूत जुटाने के लिए फोटो या वीडियो बनाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाती है. 

इस घटना के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस मामले में क्षेत्रीय महाप्रबंधक, उपक्षेत्रीय प्रबंधक एवं खान प्रबंधक क्या कदम उठाते हैं और क्या नियम सभी के लिए समान रूप से लागू किए जाएंगे ? 

वहीं इस मामले में प्रबंधन की प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक प्रबंधन की ओर से कोई जवाब प्राप्त नहीं हो सका.




Post a Comment

0 Comments