साई प्लाज़ा कॉम्प्लेक्स के मोबाइल्स एक्सेसरीज एंड रिपेयरिंग सेंटर में लगी भीषण आग
◾भीषण आग अमित मोबाइल्स एक्सेसरीज एंड रिपेयरिंग सेंटर
◾लाखों का नुकसान,जानहानि टली
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चंद्रपुर शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित साई प्लाज़ा कॉम्प्लेक्स में गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक लगी आग से परिसर में अफरातफरी मच गई , यह आग अमित मोबाइल्स एक्सेसरीज एंड रिपेयरिंग सेंटर में लगी.
जानकारी के अनुसार घटना के समय दुकान बंद थी बताया जा रहा है कि दुकान मालिक करीब आधा घंटा पहले ही दुकान बंद कर चले गए थे कुछ देर बाद कॉम्प्लेक्स में मौजूद कुछ लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं उठता देख पास पहुंचे तो दुकान के अंदर आग लग चुकी थी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
घटना की सूचना मिलते ही चंद्रपुर शहर पुलिस थाना के अधिकारी व कर्मचारी तथा दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई हालांकि इस घटना में दुकान में रखे मोबाइल एक्सेसरीज, उपकरण और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जलकर खाक हो गई.
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है.
साई प्लाज़ा कॉम्प्लेक्स में दो हॉस्पिटल, ऑफिस और अन्य प्रतिष्ठान भी हैं यदि समय रहते ही आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.








0 Comments