उच्च स्तरीय अधिकारी एवं उनके प्रियजनों की ताडोबा सफारी पर उठ रहे सवाल
◾वणी क्षेत्र के अधिकारी पर मेहमाननवाज़ी का दायित्व
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली मुख्यालय के उच्च स्तरीय अधिकारी हाल ही में अपने प्रियजनों के साथ चंद्रपुर स्थित ताडोबा-अंधारी टाइगर रिज़र्व में सफारी का आनंद लेने पहुँचे थे. इस दरम्यान उनकी मेहमाननवाज़ी और सफारी की व्यवस्था वणी क्षेत्र के एक अधिकारी को सौंपी गई थी.
सामान्यत वरिष्ठ अधिकारियों या अतिथियों की सुविधा का ध्यान रखना सद्भावना और सम्मान का विषय माना जाता है लेकिन इस बार मामला इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि यह दौरा निजी बताया जा रहा है ऐसे में बिना सक्षम अधिकारी के लिखित आदेश के किसी अधिकारी का “ऑन ड्यूटी” रहते हुए निजी प्रवास की व्यवस्था करना नियमों के विपरीत माना जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक वणी क्षेत्र के अधिकारी ने न केवल सफारी की पूरी रूपरेखा तैयार की बल्कि सफारी का वित्तीयप्रबंध भी करने का आरोप लगाया जा रहा है , जिससे अब यह सवाल उपस्थित हो रहा है कि यह वित्तीयप्रबंध वणी क्षेत्र के आधिकारिक निधि से हुआ या संबंधित अधिकारी ने स्वयं अपने स्तर पर किया यह अब जांच का विषय बन चुका है.
उल्लेखनीय है कि इन दिनों वेकोली में विजिलेंस सप्ताह मनाया जा रहा है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विजिलेंस विभाग इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर जांच करेगा या यह सप्ताह केवल कागज़ी औपचारिकताओं तक ही सीमित रहेग.
इस मामले में प्रबंधक का पक्ष एवं प्रतिक्रिया के लिए वणी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक से संपर्क करने उन्होंने कॉल डिस्कनेक्ट किये.
इस यात्रा से संबंधित अन्य खुलासे हमारे अगले खबर में प्रकाशित किया जाएगा तब तक राज्य रिपोर्टर न्यूज़ के साथ बने रहे.










0 Comments