ऑन ड्यूटी शराब का सेवन करते पकड़े गए कर्मचारी – प्रबंधन ने किया निलंबन

 







ऑन ड्यूटी शराब का सेवन करते पकड़े गए कर्मचारी – प्रबंधन ने किया निलंबन

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : चंद्रपूर क्षेत्र के लालपेठ उपक्षेत्र अंतर्गत आने वाले नांदगांव ईन्क्लाइन एवं हिंदुस्तान लालपेठ ओपन कास्ट खदान में कार्यरत कुछ कर्मचारियों को प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 9 नवम्बर 2025 को प्रथम पाली के दौरान नांदगांव ईन्क्लाइन के सक्षम अधिकारियों ने आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान पुराने Weigh Bridge के अंदर से कुछ लोगों की आवाजें सुनाई दीं, जब दरवाजा खटखटाया गया, तो वह अंदर से बंद पाया गया तत्पश्चात नंदगांव में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी ने दरवाजा खोला तो पूरा मामला सामने आया.

अधिकारियों के अनुसार अंदर टेबल पर शराब की बोतलें और गिलास भरकर रखे हुए थे तथा उपस्थित कर्मचारी शराब का सेवन कर रहे थे, कार्यस्थल छोड़कर नशा करना एवं ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करना कंपनी के नियमों का गंभीर उल्लंघन माना गया है.  प्रबंधन ने इसे गंभीर कदाचार करार देते हुए संबंधित कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे 72 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. 

इस मामले में कुल कितने कर्मचारियों को निलंबित किया गया इसकी जानकारी के लिए लालपेठ उपक्षेत्र के उपक्षेत्री प्रबंधक से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि वे फील्ड पर हैं और उन्हें फिलहाल कोई जानकारी नहीं है वहीं नांदगाव एवं लालपेठ ओपन कास्ट खदान के प्रबंधक से संपर्क करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच जारी है और दोषी पाये गए कर्मचारियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.




Post a Comment

0 Comments