वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र में एम्बुलेंस घोटाला ?
◾एक ही नंबर की अलग अलग क्षेत्रों में दो गाड़ियां, दोनों क्षेत्रों ने भी वर्क ऑर्डर देने से प्रबंधन पर उठे सवाल
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोली) के चंद्रपूर और बल्लारपुर क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक ही पंजीकरण संख्या (नंबर प्लेट) की दो अलग-अलग एम्बुलेंस चल रही थीं हैरानी की बात यह है कि इन दोनों क्षेत्रों के अधिकारियों ने अलग-अलग वर्क ऑर्डर जारी किए, लेकिन दोनों गाड़ियों पर एक ही वाहन नंबर पाया गया.
सूत्रों के अनुसार यह गड़बड़ी तब उजागर हुई जब दोनों क्षेत्रों में तैनात एम्बुलेंस के दस्तावेजों की तुलना की गई , जांच में सामने आया कि दोनों एम्बुलेंस एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग कर रही थीं, जो कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पूरी तरह से गैरकानूनी है.
जानकारी के मुताबिक चंद्रपूर क्षेत्र में चल रही एम्बुलेंस फर्जी नंबर के साथ चल रही थी , मामला उजागर होने के बाद संबंधित ठेकेदार ने चंद्रपूर क्षेत्र से एम्बुलेंस को "मेंटेनेंस" के नाम पर हटा दिया है परंतू बिना पूर्वसूचना के एम्बुलेंस हटा देना और करीब 10 दिनों बाद भी वापस नही लाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होना इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
इस पूरे प्रकरण में क्षेत्रित प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है आरोप है कि प्रबंधन द्वारा ठेकेदार को बचाने का प्रयास किया जा रहा है न तो अब तक ठेकेदार के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई की गई है, न ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं .
बता दें कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत, एक ही पंजीकरण संख्या से दो वाहन चलाना अपराध की श्रेणी में आता है और इसमें संबंधित वाहन मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है यह न केवल धोखाधड़ी है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर लापरवाही मानी जाती है खासकर जब बात एम्बुलेंस जैसी जीवनरक्षक सेवा की हो.
अब यह देखना होगा कि वेकोली प्रबंधन इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करता है या एक बार फिर मामले को दबा दिया जाएगा.






0 Comments