चंद्रपुर क्षेत्र के भटाड़ी में हाजिरी घोटाला !
◾कुछ नेता हाजिरी लगाकर गायब, फिर भी पूरी तनख्वाह
◾कार्यस्थल से नदारद नेता अब विजिलेंस के निशाने पर ?
चंद्रपूर,( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र में कार्यरत कुछ यूनियन पदाधिकारी और कर्मचारियों द्वारा कार्यस्थल पर अनियमित उपस्थिति दर्ज करने का मामला सामने आया है सूत्रों के अनुसार चंद्रपूर क्षेत्र के भटाड़ी उपक्षेत्र अंतर्गत कार्य करने वाले ऐसे कई नेता और कर्मचारी हैं जो नियमित रूप से हाजिरी लगाते तो हैं, लेकिन उसके बाद कार्यस्थल से नदारद रहते हैं.
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ नेता अपने संगठनात्मक पद का हवाला देकर संगठन के बैठकों, वेकोली के कार्यक्रमों साथ ही प्रबंधन से जुड़े अन्य कार्यों के नाम पर हर माह ( लगभग पूरा महीना ) “रिलीज” दिखाकर कार्यालय में अनुपस्थित रहते हैं तो वहीं कुछ कर्मचारी हाजिरी लगाने के बाद दूसरे परिसर या निजी ठिकानों पर समय व्यतीत करते हैं इतना ही नहीं तो कुछ नेताओं के बारे में यह भी सामने आया है कि वे नौकरी के साथ निजी व्यवसाय भी संचालित करते हैं.
प्रबंधन को इस स्थिति की जानकारी होने के बावजूद अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है प्रबंधन के इस दुजाभाव नीति से आम कर्मचारियों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है इसी कारण कुछ युवा कर्मचारियों ने इस पूरे मामले की संबंधित विभाग में गोपनीय शिकायत करने का निर्णय लिया है.
सुरक्षा कारणों से इन कर्मचारियों ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर राज्य रिपोर्टर न्यूज़ को संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं ओर उम्मीद जताई है कि मामला सार्वजनिक होने के बाद प्रबंधन और विजिलेंस विभाग जल्द संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई करेगा.
राज्य रिपोर्टर न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार यह सिर्फ शुरुआत है आने वाले दिनों में चंद्रपुर क्षेत्र के अन्य उपक्षेत्रों में भी इसी तरह की अनियमितताओं का खुलासा किया जाएगा . फिलहाल जांच प्रक्रिया प्रारंभ होने तक किसी का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है जांच शुरू होते ही सभी संबंधित दस्तावेज जांच अधिकारी को सौंपे जाएंगे.






0 Comments