भटाड़ी खदान के हाजरी घोटाले में प्रबंधन की दोहरी भूमिका !

 



भटाड़ी खदान के हाजरी घोटाले में प्रबंधन की दोहरी भूमिका !

◾महज 2 कर्मचारियों पर कार्यवाही तो अन्य को बिना जांच के छूट !

◾भटाड़ी के अनेक पदाधिकारी ओर कर्मचारी पर हो सकती है कार्यवाही 

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के भटाडी ओपनकास्ट खदान में कर्मचारियों की हाजरी को लेकर गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है , प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थिति रहते हैं फिर भी वे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर वेतन का लाभ उठा रहे हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व बुधवार की ( इमरजेंसी ) ड्यूटी सूची तैयार की गई थी जिसमे पंचिंग सेक्शन के कर्मचारी ने केवल पहले बुधवार को ड्यूटी की थी उसके उपरांत करीब 12 से 15 दिन ड्यूटी पर अनुपस्थित थे,  बावजूद उनके नाम पर पूर्ण उपस्थिति दर्शाई गई है ,ऐसे में ही कुछ कर्मचारियों के बारे में आरोप है कि वे कार्यालयीन समय से देर से आते हैं ओर जल्दी चले जाते हैं, फिर भी उनकी अटेंडेंस पूरी दिखाई जाती है इतना ही नहीं तो कुछ कर्मचारी तो ड्यूटी पे आते भी नही फिर भी उनकी पूरी हजारी लगती है।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक कर्मचारी मेले में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के बाहर गए थे जबकि हाजरी रिकॉर्ड में उनकी उपस्थिति दर्ज की गई है आरोप तो यह भी है कि संबंधित विभाग के कर्मचारी स्वयं की हाजरी के साथ साथ ड्यूटी पे अनुपस्थित अन्य कर्मचारी ओर संगठन के पदाधिकारियों की हाजरी भी लगाते है।

इस मामले में क्षेत्रिय महाप्रबंधक को किये गए गोपनीय शिकायत के आधार पर प्रबंधन ने महज 2 लोगों पर कार्यवाही की है तो वही अन्य कर्मचारी ओर संगठन के पदाधिकारियों की बिना जांच के छूट देने से प्रबंधन पर आर्थिक लेनदेन या पक्षपात के आरोप लग रहे है जिससे अब इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की जा रही है यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती तो यह मामला विजिलेंस विभाग के समक्ष उठने की संभावना जताई जा रही है ।

इस मामले में प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक से संपर्क करने पर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी।

इस प्रकरण से जुड़े अन्य तथ्यों की जानकारी के लिए राज्य रिपोर्टर न्यूज़ के साथ बने रहे।




Post a Comment

0 Comments