विटीसी एवं फिल्टर प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों के हाजरी में हो रही अनियमितता !
◾अनेक कर्मचारी हाजरी लगा कर कार्यस्थल से नदारद , उपक्षेत्रीय प्रबंधन की मूक संमति का आरोप.
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के लालपेठ उपक्षेत्र अंतर्गत आने वाले फिल्टर प्लांट एवं विटीसी में अनेक कर्मचारी हाजरी लगा कर कार्यस्थल से नदारद रहने का मामला सामने आया है।
राज्य रिपोर्टर न्यूज़ ने अपने खबरों के माध्यम से पिछले कुछ दिनों से वेकोली चंद्रपूर क्षेत्र के भटाड़ी , दुर्गापुर , रैयतवारी में कार्यरत कर्मचारी एवं यूनियन के पदाधिकारियों के हाजरी में हो रही अनियमितता को उजागर किया था।
उसी कड़ी में प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपेठ उपक्षेत्र अंतर्गत आने वाले फिल्टर प्लांट एवं विटीसी में कार्यरत कुछ कर्मचारी हाजरी लगा कर कार्यस्थल से नदारद होने का मामला सामने आया है जिससे इस अनियमितता में उपक्षेत्रीय प्रबंधन की मूक सम्मति होने की चर्चा है।
कर्मचारी एवं यूनियन के पदाधिकारियों के हाजरी में हो रही अनियमितता के मामले को अब तक केवल रैयतवारी उपक्षेत्रीय प्रबंधन ने गंभीरता से लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है तो वही क्षेत्रीय प्रबंधन एवं भटाड़ी , दुर्गापुर ,लालपेठ उपक्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने के कारण पूरा समय ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों द्वार तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपूर क्षेत्र में हाजरियो में हो रही अनियमितता के मामले संबंधित विभाग ने संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं कि गयी तो मामले की लिखित शिकायत विजिलेंस विभाग में किये जाने की जानकारी है।
हाजरियो में हो रही अनियमितता के खबरों की श्रृंखला में कुछ चौकानें वाले खुलासे हमारे अगले खबर प्रकाशित किया जाएगा।














0 Comments