कर्मचारी असुरक्षित और उपक्षेत्रीय प्रबंधक को जानकारी नही

 






कर्मचारी असुरक्षित और उपक्षेत्रीय प्रबंधक को जानकारी नही 

◾संबंधित अधिकारी ने कॉल रिसीव कर बिना कुछ बोले डिस्कनेक्ट कर दिए 

◾कर्मचारियों की सुरक्षा पर उठ रहे गंभीर सवाल 

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के लालपेठ उपक्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं विदित हो कि 2 दिन पूर्व बिना पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के जेसीबी की सहायता से बिजली के खंबे पर चढ़कर खंडित हुवे बिजली आपूर्ति को सुचारू करने का काम कर्मचारी कर रहे थे यह मामला राज्य रिपोर्टर न्यूज़ ने अपने खबर के माध्यम से उजागर किया था . 

कर्मचारियों की सुरक्षा से संबंधित इस मामले में लालपेठ के उपक्षेत्रीय प्रबंधक से संपर्क करने पर उन्होंने यह कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि आप किसके बारे में बात कर रहे मुजे पता नही आप कंसर्न इंचार्ज से बात कर लीजिए उनकी यह प्रतिक्रिया उस समय अधिक चिंताजनक हो गई जब कंसर्न इंचार्ज ने कॉल रिसीव तो किया लेकिन बिना कुछ कहे कॉल डिस्कनेक्ट कर दिए .

अधिकारियों के इस व्यवहार ने कर्मचारियों के बीच नाराजगी और असुरक्षा की भावना निर्माण कर दी है जिससे अब सवाल यह उपस्थित हो रहा है कि जिम्मेदार अधिकारी ही संवाद के लिए तैयार नहीं हैं तो कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा?




Post a Comment

0 Comments