बरसात के दिनों में भी जल रहा कोयला; जलते हुए कोयले का हो रहा परिवहन

 



बरसात के दिनों में भी जल रहा कोयला; जलते हुए कोयले का हो रहा परिवहन 

◾प्रबंधन की लापरवाही का वीडियो आया सामने 

◾वेकोली को हो रहा लाखो का नुकसान


जलते हुए कोयले का परिवहन होने का एक वीडियो 

 चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : वेकोली चंद्रपुर क्षेत्र के लालपेठ ओपन कास्ट खदान में बारिश के दिनों में भी कोयला जल रहा है जिससे भारी मात्रा में कोयले की बर्बादी हो रही है इतना ही नहीं तो नियमों को ताख पर रख जलते हुए कोयले का परिवहन भी किया जा रहा है. जलते हुए कोयले का परिवहन होने का एक वीडियो भी सामने आया है जिससे यह मामला और भी गंभीर बन गया है।

प्रबंधन की इस लापरवाही से वेकोली को लाखों रुपये का नुकसान तो हो रहा है साथ ही भविष्य में बड़ी दुर्घटना होने की संभावना भी जताई जा रही है। जानकारों के मुताबिक जलता हुआ कोयला ट्रक के माध्यम से परिवहन करना बेहद खतरनाक हो सकता है। इसके कई गंभीर परिणाम हो सकते हैं जो मानव जीवन, पर्यावरण और सम्पत्ति को नुकसान पहुँचा सकते हैं। प्रबंधन की लापरवाही के चलते कोयला जलने लगा है जिससे आस-पास के इलाकों में धुआँ फैल रहा है और बड़ी दुर्घटना की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है ।

खदान में कार्यरत कर्मचारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कई बार इस ओर प्रबंधन का ध्यान दिलाया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. जलता हुआ कोयला न केवल पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि इससे आग फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है, जो आस-पास की बस्तियों और खदान में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए जानलेवा हो सकता है।




Post a Comment

0 Comments