दैनिक महाविदर्भ के पत्रकार रमेश निषाद हैदराबाद में हुए सम्मानित
◾तेलंगाना राज्य के सूर्यावरम प्रताप रेड्डी तेलगु यूनिवर्सिटी हैदराबाद में एशिया वेदिक इंटरनेशनल कल्चर एंड रिसर्च स्पूथी अकादमी द्वारा आयोजित
बल्लारपुर, ( राज्य रिपोर्टर न्युज ) : तेलंगाना राज्य के सूर्यावरम प्रताप रेड्डी तेलगु यूनिवर्सिटी हैदराबाद में एशिया वेदिक इंटरनेशनल कल्चर एंड रिसर्च स्पूथी अकादमी द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में दैनिक महाविदर्भ के पत्रकार तथा महाराष्ट्र पत्रकार संघ शाखा बल्लारपुर के अध्यक्ष रमेश निषाद को बेस्ट जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड से उपस्थित मान्यवरों के हाथों सम्मानित किया है।
यह कार्यक्रम कल शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक जारी रहा। यहां पर तेलंगाना राज्य की अनेक जानी मानी हस्तियां, फिल्मी कलाकार, डॉक्टर, शिक्षक, प्राध्यापक, पुलिस अधिकारी, राजनेता, पत्रकार, फिल्म निर्देशक, शासकीय व अशासकीय अधिकारियों को डॉक्टरेट की उपाधि, भारतीय स्मृति सेवा रत्न पुरस्कार, भारतीय नारी शक्ति पुरस्कार से सत्कार मूर्तियों को सम्मानित किया गया है।
बल्लारपुर शहर के जानेमाने दैनिक महाविदर्भ पत्रकार रमेश निषाद अपनी लेखनी के माध्यम से सदैव जनसमस्याओं को उजागर करते आए है, पिछले करीब पच्चीस वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में चंद्रपुर जिले के लोकप्रिय दैनिक महाविदर्भ से अपने लेखों के माध्यम से जुड़े है।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. गुडीरी, मडिकायला अशोक ओंकार, मल्लम रमेश, फिल्म अभिनेता जेनी, फिल्म अभिनेता घरशाना श्रीनिवास, लॉयन डॉ. आकुला रमेश, श्री. सई राघवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जी. वी. सुरेश रेड्डी, पूर्व विधायक बी. वी. राव, स्पोर्टी अकादमी के अध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह,अंतरराष्ट्रीय सलाहगार अन्नपुर्णा प्रसाद,राजनेता रमेश गुप्ता, वेंकटेश्वरलू, समाजसेवी नेता दत्तात्रेय,प्रकाश राजू, एस. सुरेश बाबू, पुलिस अधिकारी कृष्णा रेड्डी, जनप्रतिनिधि सुरेश, पुलिस अधिकारी वेंकटेश, श्रीनिवास रेड्डी, स्वतंत्र सेनानी किशनलाल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एशिया वेदिक इंटरनेशनल कल्चर एंड रिसर्च स्पूथी अकादमी के चेयरमैंन लॉयन डॉ.आकुला रमेश रहे। जिनके कार्यों की सराहना कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक मान्यवर ने की है तथा उन्हें बधाई प्रदान की है।









0 Comments