क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक को दी चेतावनी ?
◾आचरण में बदलाव नही करने पर कार्यवाही के दिए संकेत.
◾क्षेत्रीय महाप्रबंधक के पत्र से अन्य अधिकारियों में हड़कंप
चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : विगत अनेक दिनों से वेकोली का चंद्रपूर क्षेत्र किसी न किसी विषय को लेकर सुर्खियों में रहा है ऐसे में फिर एक बार चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिससे क्षेत्र के अनेक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने एक उपक्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिख कर अपने आचरण में बदलाव लाने की चेतावनी दी है अन्यथा कार्यवाही करने के संकेत दिए है क्षेत्रीय महाप्रबंधक के इस पत्र से क्षेत्र के अन्य अधिकारियों में खलबली मची है.
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कार्यरत एक उपक्षेत्रीय प्रबंधक को क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने पत्र लिखा, जिसमे उन्होंने कहा कि नियमों को दरकिनार कर मनमर्जीनुसार बुधवार की ड्यूटी देना, अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से आपत्तिजनक बर्ताव करना साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के साथ संवाद के दौरान अपशब्दो का प्रयोग करना तथा कामगार संगठन के प्रतिनिधियों के साथ भी दुर्व्यवहार करना आदि का समावेश है.
इन सभी मामलों को क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने गंभीरता से लेकर संबंधित उपक्षेत्रीय प्रबंधक को हिदायत दी है कि वे अपने आचरण में परिवर्तन लाएँ और खदानों में सुरक्षा मानकों, उत्पादन और उत्पादकता में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित करें, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु मामले को सक्षम प्राधिकारी को भेजने की चेतावनी दी है.






0 Comments