WCL वेकोली दुर्गापुर उपक्षेत्र की ओर से भारतीय मजदूर संघ का 70 वा स्थापना दिवस मनाया गया।




WCL वेकोली दुर्गापुर उपक्षेत्र की ओर से भारतीय मजदूर संघ का 70 वा स्थापना दिवस मनाया गया। 

चंद्रपुर,( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) : दिनांक 23 जुलाई को वेकोली दुर्गापुर खुली खदान के न्यू - ओल्ड टाइम ऑफिस एवं पद्मपुर टाइम ऑफीस में विश्व के सबसे बड़े संघठन भारतीय मजदूर संघ का 70 वा स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।

इस समय WCL दुर्गापुर उपक्षेत्र के अध्यक्ष विल्सन पुल्लरवार, सचिव शुभम जनवार, दुर्गापुर खुली खदान के अध्यक्ष प्रशांत खोबरागड़े,  पद्मपूर अध्यक्ष विजय झाड़े सचिव, के.के. मेश्राम समेत चंद्रपुर क्षेत्र के महामंत्री अंकित धनोरिया , चंद्रपुर क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं JCC सदस्य प्रमोद लेडांगे, समीर शिंगने, अंकित मोहंता, सुमित उपरे, प्रणव वैद्य एवं अनेक कर्मचारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 




Post a Comment

0 Comments