श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन









श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन

बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर न्यूज ) :  हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर बल्लारपुर में श्रीराम भक्त हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्रीरामचरित मानस के अखंड रामायण पाठ की शुरुवात अखंड ज्योति प्रज्वलित कर सुबह सात बजे होंगी, यह रामायण पाठ सतत चौबीस घंटे  जारी रहेगा। 

पाठ करने वाले समय समय पर अपनी उपस्थिति दर्शाएं, इसकी शुरुवात पंडित चंद्रमाप्रसाद मिश्र उर्फ बल्लारशाह बाबा के हाथों होना है। इस अखंड रामायण पाठ का दूसरे दिन शनिवार को पाठ का समापन होने पर हवन, आरती होने के उपरांत प्रसाद का वितरण किया जाएगा और शाम सात बजे महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।

 इस महाप्रसाद कार्यक्रम में सभी भक्तगणों से उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करने का अनुरोध श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति बल्लारपुर के अध्यक्ष रमेश निषाद, कार्याध्यक्ष मिथलेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव,संगठक रमेश गुप्ता, सचिव रविन्द्र निषाद, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश त्यागी, कैलाश मोटघरे, दिनेश कोकुलवार, रामबाबू श्रीवास्तव, हरिप्रसाद निषाद, गया पाल, साईं मेश्राम, इकबाल पाल, देवशरण यादव, विशाल श्रीवास, सुधीर लिडबे, श्यामबाबू वर्मा, सिद्धार्थ रंगारी, रोशन सरोज, गणेश डांगे, नरेश यादव, प्रेम डांगे, संपत वर्मा, दूधनाथ यादव, शिवसंपत विश्वकर्मा, राजकुमार श्रीवास, राज निषाद, आकाश निषाद, विनय विश्वकर्मा, संदीप निषाद, यश गुप्ता, ऋतिक पाल, अमर तैलंग,  संतोष निषाद, यश चिंतला, शुभम केशकर, कार्तिक वर्मा, अनूप केशकर, गोलू  करमनकर,राजेश निषाद, नीरज निषाद आदि ने किया है।





Post a Comment

0 Comments