हजरत बाबा सैलानी शाह नक्शबंदी का पांचवा सालाना उर्स शरीफ सोमवार को
बल्लारपुर ( राज्य रिपोर्टर ) : हजरत बाबा सैलानी शाह नक्शबंदी का पांचवा सालाना उर्स शरीफ सैलानी दरबार सास्ती द्वारा सोमवार 1 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा.
मुजतबा बेग कादरी राजुरा, बबनराव धानोरकर भांदेवाडा, बारा इमाम दरगाह के खादीम नूरखान, गिरड के जावेद साहब तथा किशोर माडगुलवार की प्रमुख उपस्थिति में राजुरा तहसील के सास्ती गांव में यह कार्यक्रम होगा.
1 अप्रैल को शाम 5 बजे सैलानी दरबार में अतिथियों के साथ ही गांव के 4 मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार किया जाएगा. यहीं से 6 बजे बाजे गाजे के साथ जुलूस आरंभ होकर गांव का गस्त लगाकर वापस दरगाह आएगा. 7.30 बजे परचम कुशाई और संदलमाली का कार्यक्रम होगा. रात 8 बजे से लंगर आरंभ होगा और रात 9.30 बजे से वडसावाले ग्यासुद्दीन साहब का शमां ए महफ़िल का कार्यक्रम रखा गया है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को संदल शरीफ में शामिल होकर सभी कार्यक्रमों का लाभ लेने की अपील दरगाह के खादीम रविन्द्र जयराम नले,अलमारूफ रहमान अलीशाह नक्सबंदी मदारी, कादरी चिस्ती ने की है.
0 Comments