WCL ( वेकोली ) बल्लारपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौरी खुली खदान की स्पेशल सेफ्टी अवेयरनेस ड्राइव निरीक्षण




WCL ( वेकोली ) बल्लारपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौरी खुली खदान की स्पेशल सेफ्टी अवेयरनेस ड्राइव निरीक्षण 



   राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : पूरे विश्व में कोयला खनन उद्योग सबसे बड़ी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड भारत में प्रमुख ऊर्जा जरूरतों की मांगों को पूरा करने वाली मिनी रत्ना कंपनी के WCL ( वेकोली ) बल्लारपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौरी एक्सपेंशन खुली खदान का निरीक्षण नागपुर कंपनी स्तर से आए हुए स्पेशल सेफ्टी अवेयरनेस ड्राइव निरीक्षण दल ने कंपनी के इन खदानों का निरीक्षण किया गया है.

     बताया जाता है कि इन दिनों में खदानों में दुर्घटना बहुत ज्यादा मात्रा में होने के वजह से खदानों में सुरक्षा के भिन्न भिन्न समस्याओं के स्थानों में निरीक्षण कर ऐसे सुरक्षा के प्रति कमियां पाया जाने वाले खदानों पर तुरंत एक्शन लेने के लिए वेकोली मुख्यालय नागपुर से आए हुए स्पेशल इंस्पेक्शन टीम सेफ्टी ड्राइव के डब्ल्यूसीएल आई. एस. ओ. अब्सर्वेद श्री. पांडे जी, डब्ल्यूसीएल टी.एससी मेंबर श्री. श्रीनाथ सिंग, डब्ल्यू.आई. साल्वे, जी.एन. राजू, बल्लारपुर एरिया सुरक्षा अधिकारी श्री.चक्रवर्ती   इस खदान के लाइटिंग्स. डस्ट सप्रेशन. ओ बी बेंच. और डम्स मॉनिटरिंग का निरीक्षण देर रात 8:30 बजे तक किया गया है. लेकिन सुरक्षा प्रति इस खदान में किसी भी प्रकार का कमियां नहीं मिलने से यहां निरीक्षण दल के टीम संतुष्ट हो चुके हैं.  कहा जाता है कि यहां खदान नए स्थान ग्रहण किया गया श्री. वेंकट रामना रेड्डी और सुरक्षा अधिकारी जिलानी ने गौरी सब एरिया जी.वी.आर. प्रसाद के अध्वर्यु में खदान को  सुरक्षा के प्रति खदान को रखरखाव रखा गया है. 

     इस टीम के साथ उपस्थित गौरी सब एरिया जी.वी.आर. प्रसाद खान प्रबंधक वेंकट रामना रेड्डी सुरक्षा अधिकारी जलाने सीनियर ओवरमैन जी.एच. झाड़े तमाम खदान के टीएसई मेंबर्स शामिल हुए.



Post a Comment

0 Comments