74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संघर्ष समिति, चंद्रपुर द्वारा फ्रूटी ज्यूस तथा चॉकलेट वितरण

 




74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संघर्ष समिति, चंद्रपुर द्वारा फ्रूटी ज्यूस तथा चॉकलेट वितरण

 चंद्रपुर ( राज्य रिपोर्टर ) :  देश इस साल अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है 1950 में जब भारत का संविधान लागू किया गया था, तो उसी दिन से हर साल 26 जनवरी को इस दिवस को मनाने की शुरुवात हुई थी। 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था " संघर्ष समिति, चंद्रपुर " द्वारा जनता एवं स्कूल छात्र-छत्राओ को फ्रूटी ज्यूस का वितरण संस्था अध्यक्ष सुनील दादा पाटिल की अगुवाई में किया गया। सर्वप्रथम संस्था के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी गांधी चौक में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उसके पश्चात शिवाजी महाराज, विश्वरतन, संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा महात्मा गाँधी की प्रतिमा को माल्य अर्पण कर उन्हें अभिवादन किया गया। इस समय सभी पदाधिकारियों के द्वारा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर सपूतों को  याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके पश्चात गांधी चौक में जनता तथा स्कूल छात्र-छात्राओं को फ्रुटी ज्यूस और चॉकलेट का वितरण संस्था की ओर से किया गया। 

  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संघर्ष समिति, चंद्रपुर के अध्यक्ष सुनील दादा पाटिल, उपाध्यक्ष कुमार जुंमलवार, संस्थापक महासचिव महोम्मद इरफान शेख, कार्याध्यक्ष कादर शेख, जिला संघटक डि. एस. ख़्वाजा, सचिव अजय दुर्गे, हर्षल कामपेल्लीवार, सौरभ जुमड़े, सुनील चौहान, हाजी अली, ब्रिजेश तामगडे, सय्यद मोबिन, रिजवान भाई,शहबाज हुसैन, आनंद ईगले, नितिन गावंडे, प्रथमेश तपासे आदि सदस्यों तथा पदाधिकारीयो ने अथक परिश्रम किया।



Post a Comment

0 Comments