भ्रष्ट पुलिस ने पुलिस के हिरासत में किया आत्महत्या का प्रयास।
◾तलाव में कूद कर आत्महत्या का प्रयास करने की घटना
◾50 हजार रूपए रिश्वत लेने वाले रंगेहाथ दो आरोपियों कों पकड़ा
राजुरा ( राज्य रिपोर्टर ) : राजुरा उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय में रिश्वत मामले 50 हजार रूपए रिश्वत लेने वाले रंगेहाथ दो आरोपियों पकड़ा राजेश त्रिलोकवार ( 52 ) व सुधांशु मळावी ( 40 ) दो आरोपियों में से एक राजेश त्रिलोकवार रिश्वत रोकथाम विभाग से फरार हो गया और करीब रात के 10:10 बजे राजुरा नगर परिषद के पास के तलाव में कूद कर आत्महत्या का प्रयास करने की घटना सामने आई है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी लघुशंका करने के बहाने मौके से फरार हो गया और आत्महत्या का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही राज्य रिपोर्टर प्रतिनिधि जनकारी प्राप्त करने हेतु मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी पुलिस को बचा लिया गया। मौके पर कई पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद वे त्रिलोकवार को तलाव बाहर नहीं निकाल सके। हालांकि राजुरा शहर के एक युवक मंगल चव्हाण ने बहादुरी से झील में छलांग लगा दी और त्रिलोकवार को झील से बाहर निकाला गया। रिश्वत रोकथाम विभाग की हिरासत में बंद आरोपी आख़िर थाने से भाग कर आत्महत्या करने गया कैसे? हिरासत से आरोपी के भागने में सफल होने के चलते यह सवाल पुलिस की कार्यकुशलता पर सवालिया निशान है।
0 Comments