दुपहिया वाहन और गाय के बीच टक्कर से वाहन चालक की मौके पर ही मौत।
राजूरा (राज्य रिपोर्टर) : राजूरा तहसील के अंतर्गत आने वाले वरुर रोड पर एक दुर्घटना घटी। राजुरा शहर से मात्र 7 किमी की दूरी पर सटे वरुर रोड में दुपहिया सवार द्वारा एक गाय को जबरदस्त टक्कर मारने से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को लगभग 8:00 बजे के दरमियान घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक MH34 - AG 7259 राजूरा से सासुरवाडी सोनूरली की ओर जा रहा था कि अचानक एक गाय को बीच रास्ते पर देख वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाय से जा टकराया टक्कर इतनी तीव्र थी कि वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान प्रकाश कोंडू वाटगुरे (34) निवासी सोमनाथपुर वार्ड राजूरा, मृतक एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। आगे की जांच विरूर पोलीस स्टेशन पोलीस निरीक्षक कृष्णा तिवारी के मार्गदर्शन में पोलीस उपनिरीक्षक वडसकर, हेड कॉन्स्टेबल मल्लेश नरगेवार, पोलीस सिपाही लक्ष्मीकांत खंडाळे द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
0 Comments